scorecardresearch
 

Salman Rushdie Health: वेंटिलेटर से हटाए गए सलमान रुश्दी, कैसा है सेहत का हाल, बेटे ने बताया

शुक्रवार को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला हुआ था. हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से हमला किया औऱ घूंसे भी मारे. जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
X
मशहूर लेखक सलमान रुशदी
मशहूर लेखक सलमान रुशदी

मशहूर लेखक सलमान रुश्दी की हालत में अब सुधार हो रहा है. अब वह बात करने की स्थिति में हैं और अब उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया है. इस बीच रुश्दी के बेटे का बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपने पिता ही सेहत के बारे में जानकारी दी है. दरअसल, शुक्रवार को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला हुआ था. हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से हमला किया औऱ घूंसे भी मारे. जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सलमान रुश्दी के बेटे जफर रुशदी ने बयान जारी करते हुए कहा, 'शुक्रवार को हुए हमले के बाद मेरे पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में लगातार उनका इलाज चल रहा है. कल उन्हें वेंटिलेटर और अतिरिक्त ऑक्सीजन से हटा दिया गया था, जिससे हमें बहुत बड़ी रात मिली है. जिसके बाद अब वह कुछ-कुछ बोल भी पा रहे हैं."

जफर ने कहा, "उन्हें (सलमान रुश्दी) गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी. हालांकि उनकी जिंदादिली, मजाकिया अंदाज अभी भी बरकरार है. हम दर्शकों और सभी सदस्यों के बहुत आभारी हैं, जो बहादुरी से उनके बचाव के लिए दौड़े और पुलिस व डॉक्टरों के साथ प्राथमिक उपचार दिया. दुनिया भर से उन्हें प्यार और समर्थन मिल रहा है. हमने निरंतर धैर्य और प्राइवेसी की मांग कर रहे हैं."

Advertisement

इस किताब को लेकर विवादों में आए थे रुश्दी

बता दें कि 24 साल के युवक ने रुशदी पर हमला किया था. जिससे उनकी हाथ की नसें फट गईं, लीवर को नुकसान पहुंचा है. सर्जरी किए जाने पर सलमान रुश्दी की एक आंख जाने का खतरा बताया गया था. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुकर पुरस्कार विजेता सलमान रुश्दी 'सैटनिक वर्सेस' लिखने के बाद विवादों में आए. भारत समेत कई देशों में सलमान रुश्दी की ये किताब बैन है. पैगबंर मोहम्मद के अपमान का आरोप सलमान रुश्दी पर इसी किताब की वजह से लगा था.

Advertisement
Advertisement