scorecardresearch
 

कौन है PAK में बैठा सलाहुद्दीन? दे चुका है कश्मीर को सैनिकों का कब्रगाह बनाने की धमकी

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से ठीक पहले भारत को आतंकवाद के खिलाफ रणनीति में बड़ी कामयाबी मिली है. अमेरिका ने पाक समर्थित हिज्बुल आतंकी सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. अमेरिका ने इस कदम के साथ कश्मीर में हुए हिज्बुल के आतंकी हमलों का भी जिक्र किया है.

Advertisement
X
हिज्बुल आतंकी सैयद सलाहुद्दीन
हिज्बुल आतंकी सैयद सलाहुद्दीन

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से ठीक पहले भारत को आतंकवाद के खिलाफ रणनीति में बड़ी कामयाबी मिली है. अमेरिका ने पाक समर्थित हिज्बुल आतंकी सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. अमेरिका ने इस कदम के साथ कश्मीर में हुए हिज्बुल के आतंकी हमलों का भी जिक्र किया है.

1. सैयद सलाहुद्दीन आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सरगना है.
2. सलाहुद्दीन ने साल 2016 में धमकी दी थी कि वह जम्मू-कश्मीर को भारतीय सैनिकों की कब्रगाह बना देगा.
3. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने माना कि कश्मीर में हुए आतंकी हमलों में सलाहुद्दीन का हाथ था.
4. कश्मीर घाटी में आतंकवाद फैलाने के मकसद से हिज्बुल सरगना सलाहुद्दीन आतंकियों को ट्रेनिंग देता था.
5. सलाहुद्दीन के संगठन हिज्बुल ने जम्मू-कश्मीर में हुए कई आतंकी वारदातों की जिम्मेदारी ली थी.
6. अप्रैल 2014 में जम्मू-कश्मीर में हुए धमाके में सलाहुद्दीन का हाथ था, इस धमाके में 17 लोग घायल हुए थे.
7. भारतीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सलाहुद्दीन को मोस्ट वॉन्टेड घोषित कर रखा है.
8. सलाहुद्दीन ने ऐलान किया था कि कश्मीर को आजाद कराने के लिए बंदूक का सहारा लेना ही सही होगा.
9. डॉक्टरी की पढ़ाई के दौरान सलाहुद्दीन का रुझान जमात-ए-इस्लामी संगठन की तरफ हो गया था, और फिर इससे जुड़ गया.
10. सलाहुद्दीन ने साल 1987 में श्रीनगर की अमीराकदल विधान सभा सीट से चुनाव भी लड़ा.

Advertisement
Advertisement