Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन में खतरनाक जंग जारी है. दोनों ही देश अपने-अपने दावे कर रहे हैं. यूक्रेन ने रूस के 800 सैनिकों को मारने का दावा किया है तो रूस ने उसके सैन्य वाहन और एयरक्राफ्ट को तबाह करने की बात कही है. गुरुवार सुबह करीब 6 बजे से दोनों देशों के बीच जंग जारी है. युद्ध शुरू हुए 36 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं. इन 36 घंटों में रूस ने यूक्रेन के किन-किन हिस्सों को कब्जाया, कहां-कहां संघर्ष जारी, जानते हैं...
रूस ने क्या-क्या कब्जाया?
- यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि रूसी सेना ने Zmiinyi Islands को कब्जा लिया है. यहां तैनात सभी 13 गार्ड्स को रूस ने सरेंडर न करने पर मार दिया.
- यूक्रेन के प्रियपेत शहर में स्थित Chernobyl Nuclear Power Plant भी रूसी सेना के कब्जे में आ गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाह मिखाइलो पोडोल्याक (Mykhailo Podolyak) ने इसकी पुष्टि की है.
यूक्रेन ने क्या-क्या बचाया?
- रूसी सेना ने गुरुवार को यूक्रेन के मेलितिपोल (Melitopol) शहर को कब्जा लिया था, जिसे आज यूक्रेन ने वापस छीन लिया है.
कीव में जंग जारी
- रूस के सैनिकों ने आज यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला कर दिया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमोर जेलेंस्की ने बताया कि रूसी सैनिक कीव में घुस चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि रूसी सैनिक नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. कीव में रूस और यूक्रेन के सैनिकों के बीच जंग जारी है.
- यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने दक्षिणी रूस के रोस्तोव शहर पर हमला किया है. हालांकि, अभी तक रूस ने इस हमले की न तो पुष्टि की है और न ही खारिज किया है.
ये भी पढ़ें-- Russia Ukraine War: दुनिया के सबसे बड़े देश रूस को क्यों चाहिए यूक्रेन की जमीन? समझें दोनों देशों की जियोग्राफी
रूस ने यूक्रेन में कहां-कहां क्या किया?
- कीवः यहां के एंतोनोव इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला कर कब्जे में ले लिया. ये एयरपोर्ट राजधानी से 15 मिनट की दूरी पर है.
- खारकीवः रूस ने यहां की रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया. रूस ने यहां की दो 5 मंजिला रिहायशी इमारत पर मिसाइल अटैक किया.
- मारियूपोलः रात में यहां पर रूस ने मिसाइल से हमला किया. यहां के मेयर वादिन बाउचेनको ने तीन लोगों के मारे जाने का दावा किया है. इसके साथ ही यहां के एक एयरपोर्ट और एक गांव को भी निशाना बनाया गया.
- ओडेसाः ब्लैक सी बंदरगाह के पास बने मिलिट्री बेस पर रूस ने मिसाइल अटैक किया. इसमें 18 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है.
किसे कितना नुकसान?
यूक्रेन का दावाः रक्षा मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक रूस के 800 से ज्यादा सैनिक मार दिए गए हैं. इसके अलावा 7 एयरक्राफ्ट, 6 हेलीकॉप्टर, 30 से ज्यादा टैंक और 130 बीबीएम मशीन नष्ट किए गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमोरी जेलेंस्की ने अपने 137 सैनिकों के मारे जाने की बात भी कही है. 2 रूसी पैराट्रूपर्स को बंधक बनाने का दावा भी किया गया है.
रूस का दावाः रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेन के 41 सैन्य वाहन, 18 टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां, 7 मल्टीपल रॉकेट सिस्टम और 5 कॉम्बेट बोट तबाह हो चुकी हैं. यूक्रेनी सेना की 36वीं ब्रिगेड के अलावा ब्लैक सी में स्नैक आइसलैंड के 82 जवानों ने सरेंडर कर दिया है.
यूक्रेन छोड़कर जा रहे लोग
रूस के हमले से घबराकर यूक्रेन के नागरिक देश छोड़कर भाग रहे हैं. करीब 30 लाख की आबादी वाले कीव में गुरुवार को लंबा जाम लग गया था. संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि करीब 1 लाख लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है, वहीं हजारों यूक्रेनी नागरिकों ने रोमानिया, मालदोवा, पोलैंड और हंगरी के रास्ते अपना देश छोड़ दिया है.