Russia-Ukraine War:रूस-यूक्रेन जंग के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि दोनों देशों के बीच दूसरे दौर की वार्ता कल होगी. इसमें जंग को लेकर दोनों देश बातचीत करेंगे.
एजेंसी के मुताबिक रूस की समाचार एजेंसी TASS को रूस की ओर से बताया गया है कि कल दोनों देशों के बीच बातचीत होगी.
साढ़े तीन घंटे चली थी पहले दौर की बात
बता दें कि बीते दिन यानी सोमवार को बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच ऐतिहासिक बातचीत हुई थी. बैठक कुल साढ़े तीन घंटे चली. इस बातचीत में यूक्रेन ने मांग रखी थी कि रूस क्रीमिया और डोनबास समेत पूरे देश से अपनी सेना वापस ले. बैठक के बाद यूक्रेन ने कहा था कि रूस के साथ बातचीत 'कुछ फैसलों' तक पहुंची है.
दूसरे दौर की बातचीत के साफ हो गए थे संकेत
गौरतलब है कि सोमवार को हुई बातचीत के बाद ही इस बात के संकेत साफ हो गए थे कि दोनों देशों के बीच अगले दौर की बातचीत भी होगी. बैठक के बाद दोनों देशों के वार्ताकर अपने-अपने देश लौट गए थे. ताकि जरूरी सलाह कर सकें.
मीटिंग से पहले जेलेंस्की ने कही थी ये बात
मीटिंग से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने ट्विटर हैंडल से भी कुछ ट्वीट किए थे. इसमें रूसी सैनिकों से अपील की थी कि अपनी जान बचाएं और जाएं. आगे लिखा है कि जब मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहा था तो कहा था कि हम सब राष्ट्रपति होंगे, क्योंकि देश के प्रति हम सब की जिम्मेदारी है. अब ऐसा ही हुआ है. सब योद्धा की तरह हैं.