Russia-Ukraine War: यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े राज्य खारकीव पर रूस की गिद्ध नजर टिक गई है, क्योंकि वहां रूसी सैनिक एक के बाद एक नए हमले कर रहे हैं. वहीं राजधानी कीव पर सबसे ज्यादा संकट मंडरा रहा है. रूस की ओर से एक चेतानवी जारी की गई है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि जितना जल्दी हो सके कीव छोड़ दें. क्योंकि रूस कीव स्थित सुरक्षा सेवा मुख्यालय (security service Headquarters) पर हमला करेगा.
ऐसे में इस बात की आशंका गहरा गई है कि आज की रात यूक्रेन के लिए कितनी भारी हो सकती है इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता. उधर रूस ने कीव और आसपास रहने वाले लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दे दी है.
घातक हथियार इस्तेमाल करने की आशंका
जानकारी के मुताबिक रूस घातक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. रूस की राजधानी मॉस्को ने उन लोगों के लिए चेतावनी जारी की है जो कीव के मुख्यालय के पास टेलीकॉम टावरों के करीब रहते हैं.
रूसी सेना का काफिला कीव की ओर बढ़ रहा
मॉस्को ने कहा कि लोग अपनी सुरक्षा के लिए अपने घरों को खाली कर दें. क्योंकि रूस आगामी समय में कीव में हमला कर सकता है. बता दें सेटेलाइट इमेज से भी ये जानकारी निकलकर सामने आई है जिसमें रूसी सेना का काफिला अब कीव की ओर बढ़ रहा है.
यूक्रेन के शहरों में भारी तबाही
बता दें कि अब खारकीव में रूसी सेना सड़क पर आ गई है. वहां लगातार हमले हो रहे हैं. वहां रूसी सेना फायरिंग कर रही है. भारतीय छात्र की मंगलवार को शेलिंग में मौत हो गई. यही हाल यूक्रेन के दूसरे शहरों का भी है, जहां रूस ने भारी तबाही मचा दी है.