scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: रूस-यूक्रेन के बीच 3 घंटे चली वार्ता, अब पुतिन-जेलेंस्की की हो सकती है मुलाकात

aajtak.in | कीव | 30 मार्च 2022, 12:03 AM IST

यूक्रेन और रूस के बीच पिछले 34 दिन से भीषण युद्ध चल रहा है. रूसी हमलों के बाद पूरे यूक्रेन में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. जंग के बीच राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस शहर के मेयर्स को किडनैप कर रहा है. कुछ को हम ढूंढ नहीं पा रहे हैं, कुछ को हमने ढूंढ लिया है लेकिन वे जिंदा नहीं हैं. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात संभव. (फाइल) पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात संभव. (फाइल)

यूक्रेन और रूस के बीच पिछले 34 दिन से जंग जारी है. रूसी हमलों के बाद यूक्रेन में तबाही का मंजर है. जंग के बीच दोनों देशों के नेताओं की मंगलवार को तुर्की के शहर इस्तांबुल में बैठक हुई. यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली. रूस के मुख्य वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने दावा किया है कि इस्तांबुल में वार्ता के बाद पुतिन और ज़ेलेंस्की के बीच मुलाकात हो सकती है. इससे पहले दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत होगी. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

12:03 AM (3 वर्ष पहले)

रूस-यूक्रेन युद्ध ने इंसान ही नहीं, जानवरों के लिए भी पैदा कर दीं परेशानियां

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन पर रूस के हमले ने सिर्फ इंसान ही नहीं, जानवरों की जिंदगी भी तबाह कर दिया है. यूक्रेन और उसके आस-पास की सीमाओं से आ रही तस्वीरों में नागरिक अपने पालतू जानवरों को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जो युद्धग्रस्त देश से ट्रेनों, बसों और यहां तक ​​कि पैदल भागकर शरण पाने के लिए दूसरे देशों में जा रहे हैं. 

दक्षिणपूर्वी पोलैंड के प्रेज़ेमिस्ल में एडीए फाउंडेशन सेंटर में एक घायल कुत्ता.
11:51 PM (3 वर्ष पहले)

कीव और चेर्निहीव से रूसी सेना की आंशिक वापसी: यूक्रेनी सेना

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेनी सेना के जनरल स्टाफ का कहना है कि कीव और चेर्निहीव ओब्लास्ट से रूस की सैन्य टुकड़ियां आंशिक रूप वापस हो रही हैं. दूसरी तरफ यूक्रेनी सेना का दावा है कि रूसी सेना इलाके में अपनी सैन्य शक्ति को केंद्रित करने के लिए पूर्व में फिर से जमा हो रही है. दक्षिणी क्षेत्र में भी रूस आक्रामक अभियानों को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है. 

11:47 PM (3 वर्ष पहले)

रूस से कोयले का आयात रोकेगा पोलैंड

Posted by :- neeraj choudhary

पोलैंड रूस से कोयले के आयात को रोकेगा. पोलिश सरकार के प्रवक्ता पियोट्र मुलर ने कहा, ''हम इस मुद्दे पर यूरोपीय संघ की प्रतिक्रिया के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. हम जोखिमों से वाकिफ हैं.'' बता दें कि पोलैंड में करीब  20% कोयला रूस से आता है. 

11:06 PM (3 वर्ष पहले)

जेलेंस्की की आज पाकिस्तान के PM इमरान खान से हुई फोन पर बात

Posted by :- neeraj choudhary

रूसी हमले झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ फोन पर बातचीत हुई. जेलेंस्की ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान से फोन पर रूसी आक्रमण के खिलाफ हमारे संघर्ष के बारे में बात हुई. यूक्रेन के लोग शांति चाहते हैं. यह हमारे लिए बिना शर्त के प्राथमिकता में है. 

Advertisement
10:59 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन: युद्ध क्षेत्र में खाने पीने की चीजों के लिए बाहर निकलते लोग

Posted by :- neeraj choudhary

रूसी हमलों से घिरे यूक्रेन में युद्ध थमता न देख अब बंकरों में रह रही जनता का सब्र जवाब देने लगा है. यूक्रेनी लोग अब कई इलाकों में खाने पीने की चीजें लेने के लिए बाहर निकलने लगे हैं. ऐसी ही तस्वीरें मारियोपोल से सामने आई हैं जहां भीड़ को एक स्टोर के सामने देखा जा सकता है. साथ कुछ तस्वीरें तबाही का मंजर बयां कर रही हैं...

 रूसी गोलाबारी में ध्वस्त मारियोपोल की इमारत

 

8:26 PM (3 वर्ष पहले)

डच सरकार ने 17 रूसी खुफिया अधिकारियों को देश से निकाला

Posted by :- neeraj choudhary

डच सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए 17 रूसी अधिकारियों को निष्कासित कर दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूसी राजदूत को मंगलवार को तलब किया गया और कहा गया कि जिन अधिकारियों को राजनयिक के रूप में मान्यता दी गई थी, उन्हें देश से निकाला जा रहा है. 

5:41 PM (3 वर्ष पहले)

पुतिन और ज़ेलेंस्की में हो सकती है मुलाकात

Posted by :- neeraj choudhary

इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के बाद रूस के मुख्य वार्ताकार मेडिंस्की ने बयान दिया है कि पुतिन और ज़ेलेंस्की में मुलाकात हो सकती है. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बातचीत के बाद राष्ट्राध्यक्षों की यह मुलाकात होगी. 

5:21 PM (3 वर्ष पहले)

इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन वार्ता लगभग 3 घंटे बाद समाप्त

Posted by :- neeraj choudhary

इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन के बीच लगभग 3 घंटे बाद शांति वार्ता समाप्त  हो चुकी है. तुर्की मीडिया ने यह दावा किया है. रूस के प्रमुख वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत रचनात्मक रही. 

2:39 PM (3 वर्ष पहले)

तुर्की में बातचीत की मेज पर आए दोनों देश

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक (mykhailo podolik) ने एक तस्वीर शेयर की. इसमें दिख रहा है कि रूस के व्लादिमीर मेडिंस्की के साथ यूक्रेनी प्रतिनिधि डेविड अरखामिया बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल विवादास्पद मुद्दों पर पर चर्चा कर रहे हैं. 

Advertisement
11:43 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा, रूसी सेना को डोनेत्सक से खदेड़ा

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उन्होंने डोनेत्सक और लुहान्स्क ओब्लास्ट में रूसी हमलों को नेस्तनाबूद कर दिया है. मसलन, 12 टैंक, 10 लड़ाकू वाहन, 3 मोटर वाहन नष्ट कर दिए हैं.

9:04 AM (3 वर्ष पहले)

इरपिन को रूस के कब्जे से आजाद कराने का यूक्रेन का दावा

Posted by :- Hemant Pathak

इरपिन को रूसी कब्जे से आजाद कराया. कीव के पास वाले शहर रुडनिट्सकोय में रूसी सेना को पीछे की ओर धकेल दिया है. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उसने रूस के सेना को खदेड़ते हुए इरपिन को आजाद करा लिया है. 


 

8:49 AM (3 वर्ष पहले)

आज तुर्की में आमने-सामने आएंगे यूक्रेन और रूस, क्या युद्ध विराम पर बनेगी बात?

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन ने कहा कि आज तुर्की में होने वाली रूस के साथ बातचीत में हमारा लक्ष्य युद्धविराम है. यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए इस्तांबुल पहुंच गया है. यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि युद्धविराम के समझौते पर बातचीत होगी. 
 

6:37 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने जारी की रूसी खुफिया एजेंट्स की लिस्ट

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की सैन्य खुफिया ने 620 खुफिया एजेंट्स के नाम जारी किए हैं जो कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं. जो कि कथित तौर पर रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) के अधिकारी थे. 
 

6:34 AM (3 वर्ष पहले)

मारियुपोल में रूसी हमलों में 5 हजार लोग मारे गए

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के दक्षिणी शहर मारियुपोल में रूसी सेना द्वारा घेराबंदी किए जाने के बाद से अब तक लगभग 5,000 लोग मारे गए हैं. शहर के मेयर के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा कि मारियुपोल में करीब 90% इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और लगभग 40% नष्ट हो गई हैं.

Advertisement
6:29 AM (3 वर्ष पहले)

पुतिन पर टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे बाइडेन

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर कहा था कि वह सत्ता में नहीं रह सकते. इस पर उन्होंने कहा कि वह अपनी इस टिप्पणी पर माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अपने कदम पीछे नहीं लूंगा. मैं उस नैतिक आक्रोश को व्यक्त कर रहा था, जो मैंने महसूस किया कि पुतिन जिस तरह से व्यवहार कर रहे हैं, उससे साफ होता है कि वह बेहद क्रूर हैं. मैं यूक्रेन के उन बच्चों उन परिवारों से मिलकर आया हूं जिसने जंग को भुगता है.  
 

6:20 AM (3 वर्ष पहले)

इस हफ्ते भारत आ सकते हैं रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

Posted by :- Hemant Pathak

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव इस सप्ताह भारत आ सकते हैं. फोकस मॉस्को से तेल और सैन्य उपकरणों की डील पर रहेगी. जानकारी के मुताबिक लावरोव के चीन के दो दिवसीय दौरे के बाद गुरुवार या शुक्रवार को भारत आने की उम्मीद है.
 

6:16 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा, रूस के 17 विमानों को उड़ाया

Posted by :- Hemant Pathak

रूस औऱ यूक्रेन की जंग का आज 34वां दिन है. लेकिन रूस के हमले थम नहीं रहे हैं. वहीं यूक्रेन भी हार नहीं मान रहा है. दोनों देशों की ओऱ से लगातार दावे किए जा रहे हैं. यूक्रेन ने कहा है कि उसने रूस के कई विमानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने 8 विमान, 4 यूएवी, तीन हेलीकॉप्टरों और दो मिसाइलों को मार गिराया है.
 

5:41 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की चाहते हैं बीच का रास्ता

Posted by :- Anshu

33 दिन से हमलों के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की के रुख में थोड़ी नरमी आई है. जेलेंस्की चाहते हैं कि उनकी सत्ता बची रहे, जबकि रूस यूक्रेन का तख्ता पलट करने की कोशिश में जुटा हैं. इस बीच इस्तांबुल ने मध्यस्थता की तैयारी हुई है. दोनों देश आज इस्तांबुल में वार्ता के लिए आमने-सामने आएंगे.

5:07 AM (3 वर्ष पहले)

रूस के हवाले नहीं करेंगे अपने इलाके: यूक्रेन

Posted by :- Anshu

यूक्रेन और रूस दो सप्ताह से ज्यादा वक्त के बाद पहली आमने-सामने शांति वार्ता की तैयारी कर रहे हैं. रूस के हमले झेल रहे देश ने कहा है कि वह अपने इलाके को सौंपने को लेकर कोई रियायत नहीं बरतेगा, क्योंकि युद्ध के मैदान में हालात उसके पक्ष में आ गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस्तांबुल में होने वाली वार्ता में यूक्रेनी अधिकारियों ने एक बड़ी सफलता की संभावना को कम कर दिया. तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने के बाद यह वार्ता होने जा रही है.

Advertisement
4:51 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन से 1009 लोगों को निकला गया

Posted by :- Anshu

युद्ध के बीच यूक्रेन से लोगों का निकलना जारी है. यूक्रेन के एक वरिष्ठ अधिकारी मानवीय गलियारों के जरिए शहरों से 1,009 लोगों को निकाला गया. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया रूस की निजी सैन्य कंपनी, वैगनेर समूह, पहले से ही पूर्वी यूक्रेन में तैनात है और संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित 1,000 और अधिक सैनिक देश में भेजे जा सकते हैं.
 

2:08 AM (3 वर्ष पहले)

रूसी हमलों से यूक्रेन के कृषि क्षेत्र को पहुंच रहा नुकसान

Posted by :- Anshu

यूक्रेन के रिव्ने क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि रॉकेट हमले से एक तेल डिपो प्रभावित हुआ है. पिछले कुछ दिनों में रूसी मिसाइलों ने 6 तेल डिपो को तबाह कर दिया है. तेल डिपो पर हुए हमलों का असर यूक्रेन के पर्यावरण पर भी पड़ रहा है. गवर्नर ने कहा कि रूसी हमले बसंत फसल के मौसम को बाधित करने का प्रयास है. कृषि हमारी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा है. अगर यूक्रेन की कृषि को नुकसान पहुंचता है तो इसका प्रभाव रूस पर भी पड़ेगा

1:47 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन को ब्र‍िटेन देगा Star Streak सिस्टम

Posted by :- Anshu

पश्चिमी देशों ने युद्ध रोकने के लिए दबाव बढ़ाने की कोशिश की तो रूस ने परमाणु हमले की धमकियां और तेज कर दीं. यूक्रेन के पशिच्मी छोर में लवीव पर मिसाइल दाग दीं. वहीं, डोनेत्स्क में भी लगातार धमाके रूस द्वारा किए जा रहे हैं. आजतक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से खबर आप तक पहुंचा रहा है.वहीं, यूक्रेन को ब्र‍िटेन Star Streak सिस्टम देगा.

12:46 AM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन रूस पर अपना आर्थिक दबाव बढ़ाएगा

Posted by :- Anshu

जंग के बीच ब्रिटेन ने रूस पर आर्थिक दवाब बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बातचीत में कहा कि ब्रिटेन पुतिन के शासन पर आर्थिक दबाव बनाए रखेगा और इसे मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस से वार्ता को लेकर नई जानकारी दी है और दोनों नेता आने वाले दिनों में निकटता से समन्वय करने पर सहमत हुए हैं.
 

12:34 AM (3 वर्ष पहले)

रूसी रॉकेट हमले से यूक्रेन का एक तेल डिपो प्रभावित

Posted by :- Anshu

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के रिव्ने क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि रॉकेट हमले से एक तेल डिपो प्रभावित हुआ है. एक संक्षिप्त वीडियो संबोधन के दौरान, रिव्ने क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख विटाली कोवल ने कहा कि रूसी सेना ने तेल टैंकों पर हमला किया है.

Advertisement
Advertisement