पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात संभव. (फाइल) यूक्रेन और रूस के बीच पिछले 34 दिन से जंग जारी है. रूसी हमलों के बाद यूक्रेन में तबाही का मंजर है. जंग के बीच दोनों देशों के नेताओं की मंगलवार को तुर्की के शहर इस्तांबुल में बैठक हुई. यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली. रूस के मुख्य वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने दावा किया है कि इस्तांबुल में वार्ता के बाद पुतिन और ज़ेलेंस्की के बीच मुलाकात हो सकती है. इससे पहले दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत होगी. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
यूक्रेन पर रूस के हमले ने सिर्फ इंसान ही नहीं, जानवरों की जिंदगी भी तबाह कर दिया है. यूक्रेन और उसके आस-पास की सीमाओं से आ रही तस्वीरों में नागरिक अपने पालतू जानवरों को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जो युद्धग्रस्त देश से ट्रेनों, बसों और यहां तक कि पैदल भागकर शरण पाने के लिए दूसरे देशों में जा रहे हैं.

यूक्रेनी सेना के जनरल स्टाफ का कहना है कि कीव और चेर्निहीव ओब्लास्ट से रूस की सैन्य टुकड़ियां आंशिक रूप वापस हो रही हैं. दूसरी तरफ यूक्रेनी सेना का दावा है कि रूसी सेना इलाके में अपनी सैन्य शक्ति को केंद्रित करने के लिए पूर्व में फिर से जमा हो रही है. दक्षिणी क्षेत्र में भी रूस आक्रामक अभियानों को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है.
पोलैंड रूस से कोयले के आयात को रोकेगा. पोलिश सरकार के प्रवक्ता पियोट्र मुलर ने कहा, ''हम इस मुद्दे पर यूरोपीय संघ की प्रतिक्रिया के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. हम जोखिमों से वाकिफ हैं.'' बता दें कि पोलैंड में करीब 20% कोयला रूस से आता है.
रूसी हमले झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ फोन पर बातचीत हुई. जेलेंस्की ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान से फोन पर रूसी आक्रमण के खिलाफ हमारे संघर्ष के बारे में बात हुई. यूक्रेन के लोग शांति चाहते हैं. यह हमारे लिए बिना शर्त के प्राथमिकता में है.
रूसी हमलों से घिरे यूक्रेन में युद्ध थमता न देख अब बंकरों में रह रही जनता का सब्र जवाब देने लगा है. यूक्रेनी लोग अब कई इलाकों में खाने पीने की चीजें लेने के लिए बाहर निकलने लगे हैं. ऐसी ही तस्वीरें मारियोपोल से सामने आई हैं जहां भीड़ को एक स्टोर के सामने देखा जा सकता है. साथ कुछ तस्वीरें तबाही का मंजर बयां कर रही हैं...

रूसी गोलाबारी में ध्वस्त मारियोपोल की इमारत

डच सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए 17 रूसी अधिकारियों को निष्कासित कर दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूसी राजदूत को मंगलवार को तलब किया गया और कहा गया कि जिन अधिकारियों को राजनयिक के रूप में मान्यता दी गई थी, उन्हें देश से निकाला जा रहा है.
इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के बाद रूस के मुख्य वार्ताकार मेडिंस्की ने बयान दिया है कि पुतिन और ज़ेलेंस्की में मुलाकात हो सकती है. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बातचीत के बाद राष्ट्राध्यक्षों की यह मुलाकात होगी.
इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन के बीच लगभग 3 घंटे बाद शांति वार्ता समाप्त हो चुकी है. तुर्की मीडिया ने यह दावा किया है. रूस के प्रमुख वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत रचनात्मक रही.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक (mykhailo podolik) ने एक तस्वीर शेयर की. इसमें दिख रहा है कि रूस के व्लादिमीर मेडिंस्की के साथ यूक्रेनी प्रतिनिधि डेविड अरखामिया बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल विवादास्पद मुद्दों पर पर चर्चा कर रहे हैं.
यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उन्होंने डोनेत्सक और लुहान्स्क ओब्लास्ट में रूसी हमलों को नेस्तनाबूद कर दिया है. मसलन, 12 टैंक, 10 लड़ाकू वाहन, 3 मोटर वाहन नष्ट कर दिए हैं.
इरपिन को रूसी कब्जे से आजाद कराया. कीव के पास वाले शहर रुडनिट्सकोय में रूसी सेना को पीछे की ओर धकेल दिया है. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उसने रूस के सेना को खदेड़ते हुए इरपिन को आजाद करा लिया है.
यूक्रेन ने कहा कि आज तुर्की में होने वाली रूस के साथ बातचीत में हमारा लक्ष्य युद्धविराम है. यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए इस्तांबुल पहुंच गया है. यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि युद्धविराम के समझौते पर बातचीत होगी.
यूक्रेन की सैन्य खुफिया ने 620 खुफिया एजेंट्स के नाम जारी किए हैं जो कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं. जो कि कथित तौर पर रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) के अधिकारी थे.
यूक्रेन के दक्षिणी शहर मारियुपोल में रूसी सेना द्वारा घेराबंदी किए जाने के बाद से अब तक लगभग 5,000 लोग मारे गए हैं. शहर के मेयर के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा कि मारियुपोल में करीब 90% इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और लगभग 40% नष्ट हो गई हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर कहा था कि वह सत्ता में नहीं रह सकते. इस पर उन्होंने कहा कि वह अपनी इस टिप्पणी पर माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अपने कदम पीछे नहीं लूंगा. मैं उस नैतिक आक्रोश को व्यक्त कर रहा था, जो मैंने महसूस किया कि पुतिन जिस तरह से व्यवहार कर रहे हैं, उससे साफ होता है कि वह बेहद क्रूर हैं. मैं यूक्रेन के उन बच्चों उन परिवारों से मिलकर आया हूं जिसने जंग को भुगता है.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव इस सप्ताह भारत आ सकते हैं. फोकस मॉस्को से तेल और सैन्य उपकरणों की डील पर रहेगी. जानकारी के मुताबिक लावरोव के चीन के दो दिवसीय दौरे के बाद गुरुवार या शुक्रवार को भारत आने की उम्मीद है.
रूस औऱ यूक्रेन की जंग का आज 34वां दिन है. लेकिन रूस के हमले थम नहीं रहे हैं. वहीं यूक्रेन भी हार नहीं मान रहा है. दोनों देशों की ओऱ से लगातार दावे किए जा रहे हैं. यूक्रेन ने कहा है कि उसने रूस के कई विमानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने 8 विमान, 4 यूएवी, तीन हेलीकॉप्टरों और दो मिसाइलों को मार गिराया है.
33 दिन से हमलों के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की के रुख में थोड़ी नरमी आई है. जेलेंस्की चाहते हैं कि उनकी सत्ता बची रहे, जबकि रूस यूक्रेन का तख्ता पलट करने की कोशिश में जुटा हैं. इस बीच इस्तांबुल ने मध्यस्थता की तैयारी हुई है. दोनों देश आज इस्तांबुल में वार्ता के लिए आमने-सामने आएंगे.
यूक्रेन और रूस दो सप्ताह से ज्यादा वक्त के बाद पहली आमने-सामने शांति वार्ता की तैयारी कर रहे हैं. रूस के हमले झेल रहे देश ने कहा है कि वह अपने इलाके को सौंपने को लेकर कोई रियायत नहीं बरतेगा, क्योंकि युद्ध के मैदान में हालात उसके पक्ष में आ गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस्तांबुल में होने वाली वार्ता में यूक्रेनी अधिकारियों ने एक बड़ी सफलता की संभावना को कम कर दिया. तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने के बाद यह वार्ता होने जा रही है.
युद्ध के बीच यूक्रेन से लोगों का निकलना जारी है. यूक्रेन के एक वरिष्ठ अधिकारी मानवीय गलियारों के जरिए शहरों से 1,009 लोगों को निकाला गया. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया रूस की निजी सैन्य कंपनी, वैगनेर समूह, पहले से ही पूर्वी यूक्रेन में तैनात है और संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित 1,000 और अधिक सैनिक देश में भेजे जा सकते हैं.
यूक्रेन के रिव्ने क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि रॉकेट हमले से एक तेल डिपो प्रभावित हुआ है. पिछले कुछ दिनों में रूसी मिसाइलों ने 6 तेल डिपो को तबाह कर दिया है. तेल डिपो पर हुए हमलों का असर यूक्रेन के पर्यावरण पर भी पड़ रहा है. गवर्नर ने कहा कि रूसी हमले बसंत फसल के मौसम को बाधित करने का प्रयास है. कृषि हमारी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा है. अगर यूक्रेन की कृषि को नुकसान पहुंचता है तो इसका प्रभाव रूस पर भी पड़ेगा
पश्चिमी देशों ने युद्ध रोकने के लिए दबाव बढ़ाने की कोशिश की तो रूस ने परमाणु हमले की धमकियां और तेज कर दीं. यूक्रेन के पशिच्मी छोर में लवीव पर मिसाइल दाग दीं. वहीं, डोनेत्स्क में भी लगातार धमाके रूस द्वारा किए जा रहे हैं. आजतक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से खबर आप तक पहुंचा रहा है.वहीं, यूक्रेन को ब्रिटेन Star Streak सिस्टम देगा.
जंग के बीच ब्रिटेन ने रूस पर आर्थिक दवाब बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बातचीत में कहा कि ब्रिटेन पुतिन के शासन पर आर्थिक दबाव बनाए रखेगा और इसे मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस से वार्ता को लेकर नई जानकारी दी है और दोनों नेता आने वाले दिनों में निकटता से समन्वय करने पर सहमत हुए हैं.
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के रिव्ने क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि रॉकेट हमले से एक तेल डिपो प्रभावित हुआ है. एक संक्षिप्त वीडियो संबोधन के दौरान, रिव्ने क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख विटाली कोवल ने कहा कि रूसी सेना ने तेल टैंकों पर हमला किया है.