scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: उम्मीद है कि इस्तांबुल वार्ता सफल होगी: रूसी विदेश मंत्री

aajtak.in | कीव | 28 मार्च 2022, 11:05 PM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन में जंग एक महीने (आज 33वें दिन) बाद भी जारी है. अब तक दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता का कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला है. रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के प्रतिनिधिमंडल के बीच अब 28 से 30 मार्च के बीच तुर्की (Turkey) में अगली व्यक्तिगत वार्ता होने वाली है. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

रूस ने इस्तांबुल वार्ता के सफल होने की उम्मीद जताई है. (फाइल) रूस ने इस्तांबुल वार्ता के सफल होने की उम्मीद जताई है. (फाइल)

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन में जंग एक महीने (आज 33वें दिन) बाद भी जारी है. अब तक दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता का कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला है.वहीं, जेलेंस्की ने कहा कि हम शांति चाहते हैं. साथ ही कहा कि हम NATO के मसले पर जनमत संग्रह कराएंगे. इस बारे में कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जा सकता. उधर, यूक्रेन के एक वार्ताकार और राजनेता डेविड अरखामिया ने तुर्की में होने वाली वार्ता की जानकारी दी है. जंग के बीच रूस और यूक्रेन के बीच आमने-सामने की बातचीत जारी रहेगी. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पुष्टि की है. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

11:05 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन की सेना ने खारकीव में रूसी विमान को मार गिराया

Posted by :- neeraj choudhary


यूक्रेन का दावा है कि उसकी सेना ने सोमवार को एक रूसी विमान फिर से मार गिराया है. युद्ध की शुरुआत के बाद से यूक्रेन में गिराया गया यह 124 वां रूसी विमान है. 

9:03 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन से भारत लौटे मेडिकल छात्रों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन से भारत लौटे मेडिकल छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर एक नीति बनाने की मांग की है ताकि वह अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर सकें.  

8:31 PM (3 वर्ष पहले)

रूसी ब्लैकमेलिंग को स्वीकार नहीं किया जाएगा: यूक्रेन के विदेश मंत्री

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री (Dmytro Kuleba) ने कहा, मैं रूसी गैस के लिए रूबल में भुगतान करने की मास्को की मांग को खारिज करने के लिए जर्मन वाइस चांसलर रॉबर्ट हेबेक के बयान का स्वागत करता हूं. रूसी ब्लैकमेलिंग को स्वीकार नहीं किया जाएगा. यूक्रेन इस मामले को लेकर फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और यूरोपीय संघ का आभारी है.  

7:09 PM (3 वर्ष पहले)

रूस के हवाले नहीं करेंगे अपने इलाके: यूक्रेन

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन और रूस दो सप्ताह से ज्यादा वक्त के बाद पहली आमने-सामने शांति वार्ता की तैयारी कर रहे हैं. रूस के हमले झेल रहे देश ने कहा है कि वह अपने इलाके को सौंपने को लेकर कोई रियायत नहीं बरतेगा, क्योंकि युद्ध के मैदान में हालात उसके पक्ष में आ गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस्तांबुल में होने वाली वार्ता में यूक्रेनी अधिकारियों ने एक बड़ी सफलता की संभावना को कम कर दिया. तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने के बाद यह वार्ता होने जा रही है.  

Advertisement
4:59 PM (3 वर्ष पहले)

रूसी सेना ने कई मेयरों को मौत के घाट उतारा: जेलेंस्की

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि रूसी सैनिक हमारे शहरों के मेयरों का अपहरण कर रहे हैं. उनमें से कुछ को हम नहीं ढूंढ नहीं सकते, और कुछ की पहले ही हत्या कर दी गई. 

4:54 PM (3 वर्ष पहले)

रूस और यूक्रेन के बीच जारी रहेगी बातचीत: लावरोव

Posted by :- neeraj choudhary

रूस और यूक्रेन के बीच आमने-सामने के फॉर्मेट में बातचीत जारी रहेगी. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इसकी पुष्टि की है. मास्को को उम्मीद है कि यह वार्ता सफल होगी. 

2:44 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा, रूस के 17 हजार सैनिक मार गिराए

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि जब ये युद्ध शुरू हुआ है तब से यूक्रेन ने 17,000 से अधिक रूसी सैनिक मार गिराए हैं. साथ ही यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा कि रूस के युद्धक विमान तबाह किए गए हैं.
 

2:39 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने कहा-हमने नॉर्थ वेस्ट से रूस की सेना को खदेड़ा

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के सशस्त्र बलों के अनुसार रूसी सैनिक उत्तर-पश्चिम और पूर्व से कीव पर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, आस-पास की सड़कों और गांवों में कब्जा कर रहे हैं. लेकिन रूसी सेना को यूक्रेन ने खदेड़ दिया है.

2:32 PM (3 वर्ष पहले)

Russia-Ukraine War: रूस को यूक्रेन से जंग में क्या मिला? जानिए पुतिन के वे 3 लक्ष्य जो हो गए पूरे

Posted by :- Vishnu Rawal

 

Advertisement
11:32 AM (3 वर्ष पहले)

रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर स्लावुटिक को छोड़ा 

Posted by :- Hemant Pathak

रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर स्लावुटिक को छोड़ दिया है. बता दें कि यहां चरनोबिल के निष्क्रिय परमाणु संयंत्र में काम करने वाले श्रमिक यहां भारी संख्या में रहते हैं. 
 

7:24 AM (3 वर्ष पहले)

जेलेंस्की बोले- कायर हैं पश्चिम देश, हम अकेले ही रूसी हमलावरों से जूझ रहे

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेनी के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने पश्चिम पर कायरता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रूस उत्तर और दक्षिण कोरिया की तरह राष्ट्र को दो भागों में विभाजित करने की कोशिश कर रहा है. उनका देश रूस से अकेले जूझ रहा है. वहीं रूस ने कहा कि उसका मुख्य ध्यान पूर्वी डोनबास क्षेत्र पर नियंत्रण करने पर है. 
 

7:08 AM (3 वर्ष पहले)

NATO से बाहर रहने के मसले पर कराएंगे जनमत संग्रह

Posted by :- Hemant Pathak

ज़ेलेंस्की ने कहा कि तटस्थता का मुद्दा और नाटो से बाहर रहने के लिए सहमति ये ऐसे मसले हैं जिनके बारे में तत्काल फैसला लेना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों के देश से हटने के बाद जनमत संग्रह कराया जाएगा. इसमें हमें यूक्रेनी मतदाताओं के सामने इस प्रस्ताव को रखेंगे.

7:05 AM (3 वर्ष पहले)

जेलेंस्की बोले- हम शांति की तलाश कर रहे हैं

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि इस सप्ताह तुर्की में यूक्रेन और रूस की वार्ता होगी. इसमें हमारी प्राथमिकताएं "संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता" की होंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम शांति की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तुर्की में आमने-सामने की बैठक एक अवसर है. उन्होंने कहा कि मैं अन्य देशों की संसदों से अपील करना जारी रखूंगा कि उन्हें मारियुपोल जैसे शहरों की स्थिति को उठाना चाहिए. उन्होंने यूक्रेन के सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया.  

6:11 AM (3 वर्ष पहले)

तुर्की के राष्ट्रपति ने किया पुतिन को फोन

Posted by :- Anshu

पूरी दुनिया रूस-यूक्रेन के युद्ध पर पूर्ण विराम लगाने की कोशिश कर रही है. अब तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है. तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि तैयप एर्दोगन ने पुतिन से कहा कि यूक्रेन में युद्धविराम और बेहतर मानवीय स्थितियों की जरूरत है.

   
Advertisement
6:04 AM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय की खुफिया रिपोर्ट में यूक्रेन को लेकर बड़ा दावा

Posted by :- Anshu


रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने खुफिया रिपोर्ट जारी है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय की खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस यूक्रेन को अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार से प्रभावी रूप से अलग कर रहा है.

5:47 AM (3 वर्ष पहले)

जेलेंस्की का दावा है कि रूस ने मैरियूपोल के 2000 बच्चों को किया अगवा

Posted by :- Anshu

रूसी पत्रकारों के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति के साक्षात्कार में दावा किया कि रूस ने शहर से नागरिकों को निकालने के प्रयासों के दौरान मारियुपोल से 2,000 बच्चों को अगवा कर लिया है. 

5:23 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन की मदद के लिए आगे ये देश, भेजेंगे ईंधन

Posted by :- Anshu

रूस के साथ जारी युद्ध के बीच कई देश यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए हैं. अमेरिका, जर्मनी, पोलैंड यूक्रेन को डीजल ईंधन भेजेंगे. युद्ध की शुरुआत के बाद से, यूक्रेन के पास ईंधन की कमी देखी जा रही है इसलिए इन देशों ने यूक्रेन में ईंधन भेजने का फैसला लिया है. दरअसल, युद्ध की शुरुआत से ही रूस मिसाइलों के जरिए यूक्रेन के तेल और ईंधन भंडारों को निशाना बना रहा है. इसलिए यूक्रेन के पास ईंधन की कमी हो गई है.

 

4:56 AM (3 वर्ष पहले)

युद्ध के बीच क्या ऑस्कर में शामिल होंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

Posted by :- Anshu

रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आज ऑस्कर अवॉर्ड में शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑस्कर अवॉर्ड को संबोधित कर सकते हैं. ऑस्कर में जेलेंस्की दुनिया से रूस को रोकने की अपील कर सकते हैं. हालांकि तनावपूर्ण स्थितियों के बीच जेलेंस्की ऑस्कर के मंच से दुनिया को संबोधित करेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है.

4:43 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन से निकाले गए 1100 लोग

Posted by :- Anshu

रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन से लोगों का पलायन जारी है. रविवार को यूक्रेन से लगभग 1100 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. यूक्रेन के उप राष्ट्रपति ने 1100 लोगों को सुरक्षित निकाले जानें की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

Advertisement
4:24 AM (3 वर्ष पहले)

मीडिया के सैन्य सूचना सार्वजनिक करने पर रोक

Posted by :- Anshu

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत सेना और सैन्य उपकरणों की आवाजाही को लेकर रिपोर्टिंग करने पर तब तक रोक लगा दी गई है, जब तक सेना के जनरल स्टाफ ऐसी सूचना की घोषणा नहीं करते या फिर इसे प्रसारित करने की मंजूरी नहीं देते.

2:23 AM (3 वर्ष पहले)

रूस के साथ चर्चा करना चाहते हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

Posted by :- Anshu

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन रूस के साथ शांति समझौते के हिस्से के रूप में तटस्थ स्थिति अपनाने पर चर्चा करने के लिए तैयार है.

2:13 AM (3 वर्ष पहले)

Russia-Ukraine War: यूक्रेन से रूसी सैनिकों ने किया 7 लोगों का अपहरण

Posted by :- Anshu

यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूसी सेना तमाम बड़े शहरों पर गोलाबारी कर रही है. इसी बीच रूसी सैनिकों ने चेर्निहाइव क्षेत्र के स्निव्स्क शहर में सात लोगों का अपहरण कर लिया.
 

1:02 AM (3 वर्ष पहले)

बेलारूस को तबाह करने के लिए रूस ने तैयार किया प्लान

Posted by :- Anshu

रूस ने यूक्रने के शहर बेलारूस को तबाह करने के लिए नया प्लान तैयार किया है. रूस, बेलारूस को बर्बाद करने के लिए रॉकेटों की तैनाती कर रहा है. यूक्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा है कि बेलारूस के क्षेत्र में रूसी सैनिकों के लिए एक रसद आधार तैनात किया गया है.

12:15 AM (3 वर्ष पहले)

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन ने शांति वार्ता पर कही बात

Posted by :- Anshu

रूस और यूक्रेन के बीच हो रही जंग के बीच होने वाली शांति वार्ता से पहले तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच छह वार्ता बिंदुओं में से चार पर सहमति बन गई है.

Advertisement
Advertisement