रूस ने इस्तांबुल वार्ता के सफल होने की उम्मीद जताई है. (फाइल) Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन में जंग एक महीने (आज 33वें दिन) बाद भी जारी है. अब तक दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता का कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला है.वहीं, जेलेंस्की ने कहा कि हम शांति चाहते हैं. साथ ही कहा कि हम NATO के मसले पर जनमत संग्रह कराएंगे. इस बारे में कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जा सकता. उधर, यूक्रेन के एक वार्ताकार और राजनेता डेविड अरखामिया ने तुर्की में होने वाली वार्ता की जानकारी दी है. जंग के बीच रूस और यूक्रेन के बीच आमने-सामने की बातचीत जारी रहेगी. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पुष्टि की है. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
यूक्रेन का दावा है कि उसकी सेना ने सोमवार को एक रूसी विमान फिर से मार गिराया है. युद्ध की शुरुआत के बाद से यूक्रेन में गिराया गया यह 124 वां रूसी विमान है.
यूक्रेन से भारत लौटे मेडिकल छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर एक नीति बनाने की मांग की है ताकि वह अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर सकें.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री (Dmytro Kuleba) ने कहा, मैं रूसी गैस के लिए रूबल में भुगतान करने की मास्को की मांग को खारिज करने के लिए जर्मन वाइस चांसलर रॉबर्ट हेबेक के बयान का स्वागत करता हूं. रूसी ब्लैकमेलिंग को स्वीकार नहीं किया जाएगा. यूक्रेन इस मामले को लेकर फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और यूरोपीय संघ का आभारी है.
यूक्रेन और रूस दो सप्ताह से ज्यादा वक्त के बाद पहली आमने-सामने शांति वार्ता की तैयारी कर रहे हैं. रूस के हमले झेल रहे देश ने कहा है कि वह अपने इलाके को सौंपने को लेकर कोई रियायत नहीं बरतेगा, क्योंकि युद्ध के मैदान में हालात उसके पक्ष में आ गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस्तांबुल में होने वाली वार्ता में यूक्रेनी अधिकारियों ने एक बड़ी सफलता की संभावना को कम कर दिया. तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने के बाद यह वार्ता होने जा रही है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि रूसी सैनिक हमारे शहरों के मेयरों का अपहरण कर रहे हैं. उनमें से कुछ को हम नहीं ढूंढ नहीं सकते, और कुछ की पहले ही हत्या कर दी गई.
रूस और यूक्रेन के बीच आमने-सामने के फॉर्मेट में बातचीत जारी रहेगी. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इसकी पुष्टि की है. मास्को को उम्मीद है कि यह वार्ता सफल होगी.
यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि जब ये युद्ध शुरू हुआ है तब से यूक्रेन ने 17,000 से अधिक रूसी सैनिक मार गिराए हैं. साथ ही यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा कि रूस के युद्धक विमान तबाह किए गए हैं.

यूक्रेन के सशस्त्र बलों के अनुसार रूसी सैनिक उत्तर-पश्चिम और पूर्व से कीव पर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, आस-पास की सड़कों और गांवों में कब्जा कर रहे हैं. लेकिन रूसी सेना को यूक्रेन ने खदेड़ दिया है.
रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर स्लावुटिक को छोड़ दिया है. बता दें कि यहां चरनोबिल के निष्क्रिय परमाणु संयंत्र में काम करने वाले श्रमिक यहां भारी संख्या में रहते हैं.
यूक्रेनी के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने पश्चिम पर कायरता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रूस उत्तर और दक्षिण कोरिया की तरह राष्ट्र को दो भागों में विभाजित करने की कोशिश कर रहा है. उनका देश रूस से अकेले जूझ रहा है. वहीं रूस ने कहा कि उसका मुख्य ध्यान पूर्वी डोनबास क्षेत्र पर नियंत्रण करने पर है.
ज़ेलेंस्की ने कहा कि तटस्थता का मुद्दा और नाटो से बाहर रहने के लिए सहमति ये ऐसे मसले हैं जिनके बारे में तत्काल फैसला लेना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों के देश से हटने के बाद जनमत संग्रह कराया जाएगा. इसमें हमें यूक्रेनी मतदाताओं के सामने इस प्रस्ताव को रखेंगे.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि इस सप्ताह तुर्की में यूक्रेन और रूस की वार्ता होगी. इसमें हमारी प्राथमिकताएं "संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता" की होंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम शांति की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तुर्की में आमने-सामने की बैठक एक अवसर है. उन्होंने कहा कि मैं अन्य देशों की संसदों से अपील करना जारी रखूंगा कि उन्हें मारियुपोल जैसे शहरों की स्थिति को उठाना चाहिए. उन्होंने यूक्रेन के सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया.
पूरी दुनिया रूस-यूक्रेन के युद्ध पर पूर्ण विराम लगाने की कोशिश कर रही है. अब तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है. तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि तैयप एर्दोगन ने पुतिन से कहा कि यूक्रेन में युद्धविराम और बेहतर मानवीय स्थितियों की जरूरत है.
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने खुफिया रिपोर्ट जारी है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय की खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस यूक्रेन को अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार से प्रभावी रूप से अलग कर रहा है.
रूसी पत्रकारों के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति के साक्षात्कार में दावा किया कि रूस ने शहर से नागरिकों को निकालने के प्रयासों के दौरान मारियुपोल से 2,000 बच्चों को अगवा कर लिया है.
रूस के साथ जारी युद्ध के बीच कई देश यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए हैं. अमेरिका, जर्मनी, पोलैंड यूक्रेन को डीजल ईंधन भेजेंगे. युद्ध की शुरुआत के बाद से, यूक्रेन के पास ईंधन की कमी देखी जा रही है इसलिए इन देशों ने यूक्रेन में ईंधन भेजने का फैसला लिया है. दरअसल, युद्ध की शुरुआत से ही रूस मिसाइलों के जरिए यूक्रेन के तेल और ईंधन भंडारों को निशाना बना रहा है. इसलिए यूक्रेन के पास ईंधन की कमी हो गई है.
रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आज ऑस्कर अवॉर्ड में शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑस्कर अवॉर्ड को संबोधित कर सकते हैं. ऑस्कर में जेलेंस्की दुनिया से रूस को रोकने की अपील कर सकते हैं. हालांकि तनावपूर्ण स्थितियों के बीच जेलेंस्की ऑस्कर के मंच से दुनिया को संबोधित करेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है.
रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन से लोगों का पलायन जारी है. रविवार को यूक्रेन से लगभग 1100 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. यूक्रेन के उप राष्ट्रपति ने 1100 लोगों को सुरक्षित निकाले जानें की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत सेना और सैन्य उपकरणों की आवाजाही को लेकर रिपोर्टिंग करने पर तब तक रोक लगा दी गई है, जब तक सेना के जनरल स्टाफ ऐसी सूचना की घोषणा नहीं करते या फिर इसे प्रसारित करने की मंजूरी नहीं देते.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन रूस के साथ शांति समझौते के हिस्से के रूप में तटस्थ स्थिति अपनाने पर चर्चा करने के लिए तैयार है.
यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूसी सेना तमाम बड़े शहरों पर गोलाबारी कर रही है. इसी बीच रूसी सैनिकों ने चेर्निहाइव क्षेत्र के स्निव्स्क शहर में सात लोगों का अपहरण कर लिया.
रूस ने यूक्रने के शहर बेलारूस को तबाह करने के लिए नया प्लान तैयार किया है. रूस, बेलारूस को बर्बाद करने के लिए रॉकेटों की तैनाती कर रहा है. यूक्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा है कि बेलारूस के क्षेत्र में रूसी सैनिकों के लिए एक रसद आधार तैनात किया गया है.
रूस और यूक्रेन के बीच हो रही जंग के बीच होने वाली शांति वार्ता से पहले तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच छह वार्ता बिंदुओं में से चार पर सहमति बन गई है.