scorecardresearch
 

पाकिस्तानी सेना का रिटार्यड जनरल गिरफ्तार, लोगों को उकसाने का है आरोप

पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड जनरल के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों, आदि के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने) और 505 (सार्वजनिक शरारत के लिए कथन) के तहत केस दर्ज किया गया है. उन पर टीवी इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रीय संस्थानों के खिलाफ लोगों को उकसाने का आरोप है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी सेना का रिटायर्ड जनरल गिरफ्तार (प्रतिकात्मक तस्वीर)
पाकिस्तानी सेना का रिटायर्ड जनरल गिरफ्तार (प्रतिकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तान सेना के रिटायर्ड जनरल को लोगों को उकसाने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक और पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल अमजद शोएब के खिलाफ रविवार को केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद सोमवार को इस्लामाबाद पुलिस ने उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद शोएब को इस्लामाबाद की एक अदालत में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपों की जांच के लिए सात दिनों के लिए उनकी हिरासत की मांग की थी. जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों, आदि के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने) और 505 (सार्वजनिक शरारत के लिए कथन) के तहत केस दर्ज किया गया है.

एफआईआर के मुताबिक, रिटायर्ड जनरल ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान लोगों को राष्ट्रीय संस्थानों के खिलाफ विद्रोह करने के लिए उकसाया था. इस पर मजिस्ट्रेट ने कहा कि सेवानिवृत्त सेना अधिकारी ने पीटीआई को "एक रणनीति तैयार करने" की सलाह दी थी. एफआईआर में कहा गया है कि उन्होंने लोगों से कहा कि विरोध के रूप में आप सरकारी कार्यालयों में जाना बंद कर सकते हैं.

Advertisement

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और एक इजरायली टीम के बीच आयोजित बैठक का दावा करने के बाद पिछले साल 7 सितंबर को फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) द्वारा उन्हें बुलाया गया था. हालांकि, वह FIA के साइबर क्राइम विंग के सामने पेश नहीं हुए थे.

Advertisement
Advertisement