दक्षिण कोरिया में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने सियोल में शून्य से 15 डिग्री नीचे तापमान के बावजूद शनिवार को गणतंत्र दिवस का समारोह उत्साह के साथ मनाया.
दक्षिण कोरिया में भारतीय राजदूत विष्णु प्रकाश द्वारा तिरंगा फहराने के बाद लगभग 250 लोग इंडियन कल्चरल सेंटर में एकत्र हुए. दूतावास कर्मचारियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों विशेषकर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
इससे पूर्व 23 जनवरी को भारतीय राजदूत की ओर से होटल हिल्टन मिलेनियम में भारत के राष्ट्रीय दिवस और भारत-दक्षिण कोरिया के बीच कूटनीतिक संबधों के 40 साल पूरे होने के अवसर पर समारोह रखा गया.
समारोह में विष्णु प्रकाश ने कहा कि भारत विश्वशांति के दूत और एक प्रगतिशील और स्थापित राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने आया है. उन्होंने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क गियुन-हेय की बात याद करते हुए कहा कि वह भारत व दक्षिण कोरिया को स्वाभाविक साझीदार मानती हैं और दोनों देशों के हित व चुनौतियां समान हैं.
दक्षिण कोरिया में पहली बार राष्ट्रीय पर्व पर इंडियन कल्चरल सेंटर की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.