scorecardresearch
 

ऑपरेशन सिंदूर के 2 महीने बाद भी पाकिस्तानी एयरबेस का रनवे 'ICU' में, अभी तक जारी है मरम्मत का काम

भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने तीसरी बार रहीम यार खान एयरबेस के रनवे को बंद रखने का एलान किया है. NOTAM के जरिए बताया गया है कि यह रनवे अब 5 अगस्त तक बंद रहेगा, लेकिन कारण के तौर पर सिर्फ ‘कार्य प्रगति पर है’ लिखा गया है.

Advertisement
X
भारत की एयर स्ट्राइक के निशाने पर रहा पाक एयरबेस अब 5 अगस्त तक बंद (Photo: India Today)
भारत की एयर स्ट्राइक के निशाने पर रहा पाक एयरबेस अब 5 अगस्त तक बंद (Photo: India Today)

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 10 मई को किए गए हमले में पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस को तबाह कर दिया था. इस बात की पुष्टि तो पाकिस्तान की ओर से भी समय-समय पर आ रही है. पाकिस्तान ने तीसरी बार रहीम यार खान एयरबेस के रनवे को बंद रखने का ऐलान किया है. 

NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) के जरिए बताया गया है कि यह रनवे अब 5 अगस्त तक बंद रहेगा, लेकिन कारण के तौर पर सिर्फ ‘कार्य प्रगति पर है’ लिखा गया है. स्ट्राइक के ढाई महीने के बाद भी रनवे का मरम्मत नहीं हो सका है.

पहली बार यह नोटिस भारत की कार्रवाई वाले दिन जारी हुआ था और कहा गया था कि रनवे एक हफ्ते के लिए बंद रहेगा. दूसरी बार 4 जून को इसे 4 जुलाई तक बढ़ाया गया, और अब तीसरी बार फिर इसकी मियाद बढ़ा दी गई है. इससे साफ है कि इस एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचा है. 

इंडिया डे की रिपोर्ट में सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से कहा गया है कि रनवे के बीचोंबीच बड़ा गड्ढा है और एयरबेस की एक इमारत को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है. यह एयरबेस पाकिस्तान के लिए बेहद ख़ास है. क्योंकि इस एयरबेस से सैन्य और नागरिक दोनों उड़ानें संचालन की जाती हैं. यहां शेख जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है. 

Advertisement
NOTAM
रहीम यार खान एयरबेस रनवे 5 अगस्त तक बंद (Photo: X/@DamienSymon)

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से खौफजदा पाकिस्तान... लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हेडक्वार्टर को मुरिदके से बहावलपुर शिफ्ट करने की तैयारी

पाकिस्तान का ये एयर बेस भारत के उन 11 सैन्य ठिकानों में से एक था जिन्हें भारत ने उस आतंकी हमले के जवाब में निशाना बनाया था जिसमें पहलगाम में 26 लोग मारे गए थे. 

इस हमले के कुछ दिनों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि रहीम यार खान एयरबेस अभी ICU में है और पता नहीं कब ठीक होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement