scorecardresearch
 

Queen Elizabeth II: 25 की उम्र में महारानी बनी वो शख्सियत जिसने देखे एक-दो नहीं पूरे 15 प्रधानमंत्री!

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है. उन्हें 25 साल की उम्र में ही सत्ता मिल गई थी जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यकाल में 15 प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया. हाल ही में उन्होंने लिज ट्रस को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. Queen Elizabeth II के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स ब्रिटेन के नए राजा होंगे.

Advertisement
X
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के गुरुवार देर रात निधन के बाद ब्रिटेन के एक युग का अंत हो गया. 96 साल की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय episodic mobility नाम की समस्या से लंबे वक्त से पीड़ित थीं और डॉक्टरों की निगरानी में थीं. इस बीमारी की वजह से किसी भी बुजुर्ग को चलने, खड़े होने, बैठने में दिक्कत होती है. सात दशकों तक ब्रिटेन की शाही गद्दी संभाल चुकीं एलिजाबेथ द्वितीय ने 1952 में अपनी ताजपोशी से लेकर 2022 तक ब्रिटेन के 15 प्रधानमंत्रियों का कार्यकाल देखा. इनमें ब्रिटेन के सबसे चर्चित प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल, मार्गरेट थैचर और बोरिस जॉनसन से लेकर लिज ट्रस तक शामिल हैं. 

15 प्रधानमंत्रियों के साथ किया काम

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने शासनकाल में 1874 में पैदा हुए विंस्टन चर्चिल से लेकर लिज ट्रस के रूप में 15 प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया.

चर्चिल का जन्म 1874 में हुआ था जबकि उनके कार्यकाल में अंतिम प्रधानमंत्री बनीं लिज ट्रस का जन्म उनके (चर्चिल) 101 साल बाद यानी 1975 में हुआ था. उन्हें इसी हफ्ते महारानी द्वारा प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था.

विंस्टन चर्चिल (1951-1955): जब एलिजाबेथ द्वितीय के पिता का 1952 में निधन हुआ. उस समय चर्चिल देश के प्रधानमंत्री थे और उन्होंने शुरुआत में एलिजाबेथ द्वितीय के गद्दी संभालने को लेकर शिकायत की थी. उनका कहना था कि वह अभी इतनी परिपक्व नहीं है कि गद्दी संभाल सकें. हालांकि, बाद में दोनों के संबंधों में काफी सुधार आया. 

एंथनी ईडन (1955-1957): विंस्टन चर्चिल के बाद एंथनी ईडन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने लेकिन 1956 में सुएज संकेट के बाद इस्तीफा दे दिया था. 

Advertisement

हारोल्ड मैक्मिलन (1957-1963): एंथनी ईडन के बाद हारोल्ड मैक्मिलन ने ब्रिटेन की सत्ता संभाली. उन्होंने एक बार कहा था कि एलिजाबेथ कठपुतली के बजाए क्वीन कहलाना पसंद करती हैं और वह काफी परिपक्व महिला हैं.

एलेक डगलस-होम (1963-1964): इसके बाद ब्रिटेन का प्रधानमंत्री पद एलेक डगलस-होम के पास आया. वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पारिवारिक मित्र भी थे लेकिन वह सिर्फ एक साल तक ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे.

हारोल्ड विल्सन (1964-1970) और फिर (1974-1976) में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के कार्यकाल के दौरान वह लेबर पार्टी के पहले प्रधानमंत्री थे. 

एडवर्ड हीथ (1970-1974): कंजर्वेटिव पार्टी के नेता एडवर्ड के शासन में ब्रिटेन यूरोपीयन इकॉनोमिक कम्युनिटी में शामिल हुआ, जिसे अब यूरोपीय यूनियन के नाम से जाना जाता है.

जेम्स कालेगन (1976-1979): साल 1976 में जेम्स ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने. उस समय देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा था और कई यूनियन्स के साथ ब्रिटेन के मतभेद उभरकर सामने आए थे.

मार्गरेट थैचर (1979-1990): मार्गरेट ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. वह सबसे लंबे समय तक ब्रिटेन का प्रधानमंत्री पद संभालने वाली प्रधानमंत्री रहीं. लेकिन मार्गरेट और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के संबंधों की कड़वाहट किसी से छिपी नहीं रही.

जॉन मेजर (1990-1997): थैचर के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद जॉन मेजर ने प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाली. 

Advertisement

टोनी ब्लेयर (1997-2007): टोनी ब्लेयर ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री थे, जिनका जन्म महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के कार्यकाल के दौरान हुआ. 

गॉर्डन ब्राउन (2007-2010): इसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की बागडोर गॉर्डन बाउन ने संभाली.

डेविड कैमरन (2010-2016): महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के कार्यकाल में सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड डेविड कैमरन के नाम रहा. वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बेटे प्रिंस एडवर्ड के साथ ही हीथरडाउन स्कूल में पढ़े हैं.

थेरेसा मे (2016-2019): थेरेसा ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री थीं. वह सिर्फ तीन साल तक ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं.

बोरिस जॉनसन (2019-2022): साल 2019 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में ही ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर हुआ. उनके कार्यकाल के दौरान कोविड-19 का प्रकोप और इस दौरान हुए स्कैंडल्स से उनकी कुर्सी पर गाज गिरी. उनके कैबिनेट में एक के बाद एक हुए इस्तीफों के बाद आखिरकार जुलाई 2022 में उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया.

लिज ट्रस (सितंबर 2022 से मौजूदा समय): लिज ट्रस हाल ही में ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री चुनी गई हैं. वह देश की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने छह सितंबर को ही उन्हें बालमोरल कैसल में एक समारोह में प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. 

मौत की खबर सुनते ही रोने लगी भीड़

Advertisement

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की खबर सुनते ही लंदन के बकिंघम पैलेस में जमा हुई भीड़ रोने लगी. महल पर लगे ध्वज को आधा झुका दिया गया. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म 21 अप्रैल 1926 को लंदन के मेफेयर में हुआ था.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 18 साल की होने के बाद सहायक प्रादेशिक सेवा में पांच महीने बिताए थे और बुनियादी मोटर मैकेनिक और ड्राइविंग कौशल सीखा था.

युद्ध के दौर में वो अपने तीसरे चचेरे भाई फिलिप (ग्रीस के राजकुमार) जो रॉयल नेवी में सेवा कर रहे थे, उनके साथ पत्रों का आदान-प्रदान कर युद्ध की जानकारी लेती थीं.

1948 में बनी मां

शादी के बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय साल 1948 में पहली बार मां बनीं और उन्होंने प्रिंस चार्ल्स को जन्म  दिया. इसके बाद 1950 में प्रिंसेस ऐनी, 1960 में प्रिंस एंड्रयू और 1964 में उन्होंने प्रिंस एडवर्ड का जन्म दिया था.

ब्रिटेन में सत्ता संभालने वाली वो सबसे उम्रदराज महिला भी रही हैं और अपने जीवन काल में उन्होंने तीन बार भारत का दौरा किया था. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय साल 1961, 1983, और 1997 में भारत दौरे पर आई थीं और उन्होंने राजघाट का भी दौरा किया था. 

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स ब्रिटेन के नए राजा बने हैं. उनकी उम्र 73 साल है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को महज 25 साल की उम्र में ही ब्रिटेन की गद्दी मिल गई थी. तब से लेकर अभी तक यानी करीब सात दशकों तक वह उस गद्दी पर बनी रहीं.

Advertisement

ब्रिटेन के प्रमुख के रूप में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का कार्यकाल विश्व युद्ध के बाद की समस्या, शीत युद्ध की समाप्ति और ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से जुड़ने और फिर उससे अलग होने के अलग-अलग चरणों से होकर गुजरा.

 

Advertisement
Advertisement