scorecardresearch
 

पुतिन के तोहफे ने मनमोहन को किया 'हैरान'

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुछ तस्वीरें और सिक्के उपहार में देकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आश्चर्यचकित कर दिया जो कि 100 वर्ष से अधिक समय पहले के द्विपक्षीय संबंधों के प्रतीक हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुछ तस्वीरें और सिक्के उपहार में देकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आश्चर्यचकित कर दिया जो कि 100 वर्ष से अधिक समय पहले के द्विपक्षीय संबंधों के प्रतीक हैं.

पुतिन ने अपने प्रोटोकॉल अधिकारियों को भी चौंकाते हुए सिंह को भारत का 16वीं सदी का मानचित्र और मुगल काल का एक सिक्‍का भेंट किया. आपको बता दें कि निकोलस द्वितीय ने 1890-91 में भारत की यात्रा की थी और उन्होंने भारत के 30 प्रमुख शहरों का भ्रमण किया था.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं आपके भाव प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हूं और यह हमारे ऐतिहासिक और प्राचीन संबंधों को प्रतिबिंबित करता है.’

हालांकि दोनों देशों के बीच आधिकारिक कूटनीतिक संबंध की स्थापना 60 वर्ष से कुछ समय पहले हुई थी. रूस ने बंबई में अपना पहला वाणिज्य दूतावास 1900 में खोला था जिसे बाद में कलकत्ता और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement