scorecardresearch
 

रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने लिया तलाक

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और उनकी पत्नी लयुडमिला ने शादी के तीन दशक बाद सरकारी टीवी पर संयुक्त साक्षात्कार में अपने तलाक की घोषणा की.

Advertisement
X
Vladimir Putin
Vladimir Putin

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और उनकी पत्नी लयुडमिला ने शादी के तीन दशक बाद सरकारी टीवी पर संयुक्त साक्षात्कार में अपने तलाक की घोषणा की.

अपने शादी के 30 साल पूरे होने से कुछ सप्ताह पहले पुतिन ने क्रेमलिन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद यह घोषणा की.

पुतिन ने रोस्सिआ-24 टीवी पर कहा, ‘यह हमारा संयुक्त फैसला है.’ लयुडमिला ने कहा, ‘सचमुच में हमारा वैवाहिक जीवन खत्म हो गया क्योंकि हम व्यवहारिक रूप से एक दूसरे से कभी मिल नहीं पाते थे.’

पुतिन की निजी जिंदगी के बारे में लगातार अफवाहें सुनने को मिल रही थी लेकिन मुख्य धारा की रूसी मीडिया में अब तक यह चर्चा देखने को नहीं मिली. उल्लेखनीय है कि लयुडमिला को अपने पति के लंबे राजनीतिक करियर में सार्वजनिक रूप से बहुत कम मौकों पर साथ-साथ देखा गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि मास्को के एक अखबार ने वर्ष 2008 में खबर दी थी कि पुतिन जल्द ही ओलंपिक जिमनास्ट सांसद एलिना कबायेवा से शादी करने वाले हैं. इस रिपोर्ट का खंडन किया गया और इसके कुछ समय बाद प्रकाशन को बंद कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement