scorecardresearch
 

ब्रिटेन के राजघराने में आ गया शाही मेहमान, केट ने दिया बेटे को जन्म

ब्रिटेन के राजघराने में नया नन्हा शाही मेहमान आ गया है. प्रिंस विलियम की पत्‍नी केट मिडिलटन ने बेटे को जन्म दिया है.

Advertisement
X
यह 2006 की फाइल फोटो है, जिसमें प्रिंस विलियम सेंट मैरी अस्‍पताल में एक बच्‍चे को पकड़े हुए हैं
यह 2006 की फाइल फोटो है, जिसमें प्रिंस विलियम सेंट मैरी अस्‍पताल में एक बच्‍चे को पकड़े हुए हैं

ब्रिटेन के राजघराने में नया नन्हा शाही मेहमान आ गया है. प्रिंस विलियम की पत्‍नी केट मिडिलटन ने बेटे को जन्म दिया है.

रॉयल बेबी का जन्म लंदन के सेंट मेरी अस्पताल में हुआ. इसी अस्‍पताल में प्रिंस विलियम साल 1982 में पैदा हुए थे. केट मिडिलटन को लेबर पेन के कारण सोमवार सुबह 6 बजे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.

ब्रिटिश ताज के बहुप्रतीक्षित उत्तराधिकारी के आने की खबर के साथ ही ब्रिटेन में खुशियों की लहर दौड़ गई. प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी ट्वीट कर खुशी जताई है.

केनसिंग्टन पैलेस ने बताया कि 31 वर्षीय डचेज़ ऑफ कैम्ब्रिज ने स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजकर 24 मिनट (भारतीय समय के मुताबिक सोमवार रात करीब 10 बजे) पर लड़के को जन्म दिया. प्रसव के समय प्रिंस विलियम केट के साथ ही मौजूद थे. उन्होंने केट के साथ कई घंटे गुजारे. शाही दंपति का यह पहला बच्चा है.

केनसिंग्टन पैलेस ने अपने बयान में कहा, ‘शिशु का वजन 3.8 किलोग्राम है. केट और शिशु दोनों स्वस्थ है और वे रातभर अस्पताल में रहेंगे.'

Advertisement

बयान में कहा गया है, ‘महारानी, ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग, द प्रिंस ऑफ वेल्स, द डचेज आफ कोर्नवाल, प्रिंस हैरी और दोनों परिवारों के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और वे समाचार पाकर खुश हैं.’

केट का बच्चा ब्रिटिश ताज के उत्तराधिकार की सूची में अपने दादा प्रिंस चार्ल्स और पिता प्रिंस विलियम के बाद तीसरे नंबर पर आएगा. आधिकारिक रूप से नामकरण होने से पहले ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज की पहली संतान को प्रिंस कैम्ब्रिज के नाम से जाना जाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी नए मेहमान के आने पर शाही परिवार को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन को बच्चे के जन्म की बधाई दी.

Advertisement
Advertisement