'डचेज ऑफ कैंब्रिज' कैथरीन ने सोमवार की शाम लंदन के सेंट मेरी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया और दुनिया को इस शाही मेहमान की पहली झलक भी देखने को मिली. इंग्लैंड के राजपरिवार में नया वारिस आने की खुशियां मनाई जा रही है.