प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. वे 3-4 अगस्त को नेपाल के दौरे पर रहेंगे.
यह जानकारी नेपाल के विदेश मंत्री महेंद्र पांडे ने दी. पांडे ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के आमंत्रण पर मोदी आएंगे. सुशील कोइराला ने गुरुवार को मोदी की यात्रा की तारीख की मंजूरी दी.
गौरतलब है कि 1997 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री आईके गुजराल के बाद काठमांडू दौरे पर जाने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नेपाल गए थे, लेकिन वे सार्क शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.