पाकिस्तान का एक चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (एसआरडीपी) के अध्ययन के लिए भारत यात्रा पर आ रहा है. यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के विकास के प्रमुख कदमों में शामिल है और यह उस समय की परियोजना है जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ ने लाहौर विकास प्राधिकरण (एलडीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से ऑनलाइन खबर दी है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एसआरडीपी के बारे में जानकारी मिलने पर उसमें रूचि दिखाई है. अधिकारियों को इसका अध्ययन करने के लिए गुजरात भेज रहे हैं. यात्रा रविवार 20 जुलाई से शुरू हो रही है.
लाहौर के आयुक्त राशिद महमूद लांगरियान की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल में एलडीए के महानिदेशक अहद खान चीमा, एलडीए की रणनीतिक नीति इकाई के प्रमुख मोअज्जम सिपरा तथा शहरी ढांचागत परियोजनाओं के मामले में तकनीकी विशेषज्ञ (सलाहकार) मुस्तफा कमाल चौधरी शामिल हैं.