एक इटैलियन मैगजीन ने केट मिडलटन की कुछ ताजा तस्वीरें प्रकाशित की हैं जिनमें वह बिकनी पहने लेकिन प्रेगनेंट नजर आ रही हैं. सेंट जेम्स महल ने इस तस्वीर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
महल के सूत्रों ने इन तस्वीरों को जारी किए जाने की कड़ी निंदा की है जिनमें यह शाही दंपति समुद्रतट पर घूम रहे हैं. दोनों मस्टिक कैरिबियाई द्वीप पर एकांत में छुट्टियां बिताने गए थे.
डेली मेल ने खबर दी है कि ‘ची’ नामक पत्रिका ने प्रगनेंट डचेस की तस्वीर अपने पहले पन्ने पर छापी है. इस तस्वीर में उसने हल्के नीले रंग की बिकनी पहन रखी है और उनका पेट थोड़ा ढका है.
दोनों मियां बीवी एक दूसरे के गले में हाथ डाले हुए हैं. प्रिंस विलियम ने बैगी शॉर्ट्स पहन रखे हैं और धूप का चश्मा लगा रखा है. पत्रिका ने इस तस्वीर का शीषर्क दिया है. ‘केट एंड विलियम- हनीमून फॉर थ्री’.
महल के सूत्रों ने बताया कि विलियम इतनी जल्दी फिर से उनकी निजता के उल्लंघन को लेकर खासे नाराज हैं क्योंकि यह पत्रिका पहले भी अपने पहले पन्ने पर केट मिडलटन की टॉपलेस तस्वीर प्रकाशित कर चुकी है और उसका शीषर्क ‘महारानी निर्वस्त्र हैं’ दिया था.