लीबिया के एक अगवा यात्री विमान को माल्टा में उतारा गया है. इस विमान में कुल 118 यात्री सवार हैं. माल्टा के प्रधानमंत्री जोसफ मस्कट ने इस प्लेन के हाईजैक होने की संभावना अपने ट्वीट के जरिए की.
मिल रही जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने 109 यात्रियों को छोड़ दिया है. इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. जबकि क्रू मेंमर्ब अब भी अपहरणकर्ताओं की कैद में हैं. इसकी जानकारी माल्ट के पीएम ने दी.
Informed of potential hijack situation of a #Libya internal flight diverted to #Malta. Security and emergency operations standing by -JM
— Joseph Muscat (@JosephMuscat_JM) December 23, 2016
स्थानीय मीडिया के अनुसार यह विमान एयर बस A320 उस समय अपने रास्ते से हटा, जब वह लीबिया हवाई क्षेत्र में था. प्राथमिक रिपोर्टों के अनुसार इस घटना में दो अपहरणकर्ता शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने बम धमाका करने की धमकी दी थी.
It has been established that #Afriqiyah flight has 111 passengers on board. 82 males, 28 females, 1 infant.
— Joseph Muscat (@JosephMuscat_JM) December 23, 2016
माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने कहा है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा के तमाम इंतज़ाम किए गए हैं. उन्होंने कहा है कि ये अपहरण जैसी स्थिति हो सकती है.
साथ ही माल्टा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने भी इस बात की पुष्टि की है कि एयरपोर्ट पर एक विमान को लैंड कराया गया है. विमान को आपातकालीन टीम ने लैंड कराया है.