scorecardresearch
 

पीओके के ट्रक एसोसिएशनों ने सोमवार से शुरू हो रही भारत-पाक बस सेवा रोकने की धमकी दी

भारत-पाकिस्तान के बीच सोमवार से शुरू हो रही अंतरराष्ट्रीय बस सेवा पर अड़चनों का साया मंडरा रहा है. समझौते के बावजूद पाकिस्तान के  कब्‍जे वाले कश्‍मीर (पीओके) के ट्रक एसोसिएशनों ने बस सेवा रोकने की धमकी दी है.

Advertisement
X
भारत-पाकिस्‍तान सीमा
भारत-पाकिस्‍तान सीमा

भारत-पाकिस्तान के बीच सोमवार से शुरू हो रही अंतरराष्ट्रीय बस सेवा पर अड़चनों का साया मंडरा रहा है. समझौता होने के बावजूद पाकिस्तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर (पीओके) के ट्रक एसोसिएशनों ने बस सेवा रोकने की धमकी दी है. एसोसिएशनों का कहना है कि जब तक तस्‍करी में गिरफ्तार ड्राइवर भारत से नहीं लौटते वह बस सेवा का विरोध करेंगे.  

जानकारी के अनुसार, झेलम वैली गुड्स ट्रांसपोर्ट यूनियन ने शुक्रवार को पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद में प्रेस क्लब के बाहर धरना दिया. इससे पहले मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार पाकिस्तानी ड्राइवरों के मुद्दे पर हाल ही कमान पोस्ट पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई थी.

पाकिस्‍तानी अखबार डॉन की खबर के अनुसार, ट्रक एसोसिएशनों ने धमकी दी है कि जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किए गए 40 से ज्यादा ड्राइवरों के वापस लौटने तक वह श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा को रोकेंगे. गुरुवार को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने श्रीनगर में बताया था कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच नियंत्रण रेखा पर हुई वार्ता में अगले सोमवार से श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा शुरू करने पर सहमति बनी है.

पाकिस्तानी ड्राइवरों की गिरफ्तारी के बाद उनकी रिहाई की मांग को लेकर पीओके के अधिकारियों ने 17 जनवरी को सीमा पार से होने वाले आवागमन और व्यापार को निलंबित कर दिया था. सीमा पार भी 27 भारतीय चालकों को ट्रक के साथ रोका गया था. दोनों पक्षों के बीच इस मामले को सुलझाने के लिए गंभीर रणनीतिक वार्ता चल रही है.

Advertisement
Advertisement