अमेरिका और पाकिस्तान ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार से क्षेत्रीय स्थिरता और खुशहाली की संभावनाएं बढ़ी हैं.
वॉशिंगटन में अमेरिका-पाक रणनीतिक वार्ता के बाद जारी एक संयुक्त बयान में अमेरिकी विदेश मंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच संबंधों में सुधार की बात स्वीकार की.
संयुक्त बयान में कहा गया है केरी और अजीज ने पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार से स्थिरता और समृद्धि के लिए संभावना की बात स्वीकार की. संबंधों में सुधार से सीमा के दोनों ओर के नागरिकों को लाभ होगा.
बयान में कहा गया है पाकिस्तान और भारत द्वारा उठाए गए कदमों सहित शांतिपूर्ण पड़ोस के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की दूरदर्शिता और क्षेत्र के लोगों के आर्थिक विकास के लिए प्रयासों का अमेरिका स्वागत करता है.
अमेरिका के साथ वार्ता के लिए अजीज एक उच्चस्तरीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं. मंगलवार को उनकी मुलाकात व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस के साथ तय है.
केरी और अजीज ने इस बात पर जोर दिया कि एक शांतिपूर्ण, स्थिर, स्वतंत्र और एकीकृत अफगानिस्तान क्षेत्र के हित में है. दोनों नेताओं ने तालिबान से राजनीतिक प्रक्रिया में जुड़े और अफगान सरकार के साथ बातचीत करने का आह्वान किया.
उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि अमेरिका-पाकिस्तान भागीदारी क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने माना कि पाकिस्तान के आर्थिक विकास, बढ़ते व्यापार, स्थिरता और चरमपंथ तथा आतंकवाद से निपटने के लिए आपसी सोच-विचार के साथ उठाए गए कदमों में उनके साझा हित निहित हैं.
पाकिस्तान में निजी सेक्टर के विकास में सहयोग की अमेरिका की प्रतिबद्धता रेखांकित करते हुए केरी ने अजीज के उस प्रस्ताव का स्वागत किया, जिसमें निजी क्षेत्र की भागीदारी से एक संयुक्त उद्यम व निवेश फोरम (जॉइंट बिजनेस एंड इनवेस्टमेंट फोरम) का नियमित आयोजन करने की बात कही गई थी.