scorecardresearch
 

गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बगावत तेज, जनता ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

पाकिस्तान वर्तमान में कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिसमें गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में व्यापक प्रदर्शन शामिल है. स्थानीय लोग खनिज, जमीन और बिजली संकट के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं, सरकार और सेना की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया
पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया

पाकिस्तान चारों ओर से घिरता हुआ नजर आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला करने के बाद भारत एक ओर से ताबड़तोड़ एक्शन कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान अधिकृत गिलगित-बाल्टिस्तान (PoGB) में रविवार को लोगों ने पाक सेना और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह जमीन कब्जा करने आएंगे तो उनके कब्र यहीं पहाड़ पर बना दिया जाएगा. 

गिलगित-बाल्टिस्तान में लोग खनिज, जमीन और बिजली संकट को लेकर पाक सरकार और सेना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. शिगर जिले में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ. 

'हमारे संसाधन, हमारे अधिकार' - शिगर की आवाज

शिगर में प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों ने आवाज उठाई कि 'कब्जे पर कब्जा नामंजूर' है. लोगों ने आरोप लगाया कि पाक सरकार बिना अनुमति के वहां के लोगों की संपत्ति हड़पना चाहती है. 

के2 एक्शन कमेटी द्वारा शिगर जिले में आयोजित विरोध प्रदर्शन में तिसर, बाशो, हैदराबाद, डासू समेत आसपास के लोग शामिल हुए. यह लोग बैनर लेकर आए थे, जिनपर लिखा था यहां की प्राकृतिक संसाधनों पर स्थानीय लोगों का अधिकार है और उसे सुरक्षित रखा जाए. 

लोगों के बीच डर है कि पाकिस्तान की ओर से खनिजों को लेकर लाए जाने वाले नए कानून से उनकी आजीविका खतरे में पड़ जाएगी. लोगों का कहना है कि कानून को लेकर स्थानीय लोगों की राय लेनी चाहिए, उन्हें खनन नीति मंजूर नहीं है. 

Advertisement

धमकी भरे तेवर: 'बिना इजाजत कुछ नहीं होगा'

प्रदर्शन के दौरान रैली में वक्ताओं ने कहा कि पहाड़, नदियां और खनिज यहां के लोगों का है. यह उनसे कोई जबरदस्ती नहीं छिन सकता है. अगर सरकार जबरदस्ती कोई फैसला थोपने की कोशिश करती है तो वह इसका पुरजोर विरोध करेंगे. 

धर्मगुरु का तीखा हमला

मजलिस वहदत-ए-मुस्लिमीन के अध्यक्ष और प्रमुख शिया धर्मगुरु, आगा सैयद अली रिजवी ने पाकिस्तानी की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गिलगित-बाल्टिस्तान के सभी संसाधन यहां के लोगों की है. रिजवी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान को कर्जा उतारना है, अगर पाकिस्तान को अमीर बनना है, पाकिस्तान को पत्थर चाहिए तो आओ शिगर के एक एक बच्चे से इजाजत ले लो.

पाकिस्तान का सदका तुम्हें हम अदा करेंगे. अगर कब्जा करने के लिए जबरन आओगे तो खुदा की कसम उसी पहाड़ पर तुम्हारा कब्रिस्तान बना देंगे.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement