scorecardresearch
 

किएर स्टार्मर और किंग चार्ल्स से मुलाकात, FTA पर हस्ताक्षार... लंदन में PM मोदी का आज क्या है शेड्यूल?

पीएम मोदी का यह दौरा काफी व्यस्त रहने वाला है. पीएम मोदी इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर और किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी और स्टार्मर द्विपक्षीय संंबंधों पर चर्चा करेंगे. भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता भी हो सकता है. 

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन दौरे पर पीएम स्टार्मर और किंग चार्ल्स से मुलाकात करेंगे (Photo: Reuters)
प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन दौरे पर पीएम स्टार्मर और किंग चार्ल्स से मुलाकात करेंगे (Photo: Reuters)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह बुधवार देर रात लंदन पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. भारत-ब्रिटेन मुफ्त व्यापार समझौते (FTA) के लिहाज से उनके इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

पीएम मोदी के लंदन पहुंचने पर ब्रिटेन के विदेश कार्यालय की मंत्री और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की प्रभारी कैथरीन वेस्ट ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन भी उनके साथ थे.

पीएम मोदी का यह दौरा काफी व्यस्त रहने वाला है. पीएम मोदी इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर और किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी और स्टार्मर द्विपक्षीय संंबंधों पर चर्चा करेंगे. भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता भी हो सकता है. 

भारतीय समयानुसार आज दोपहर 2.30 बजे भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय बैठकें होगी. इस दौरान प्रेस स्टेटमेंट भी जारी किया जाएगा. शाम 6.30 बजे विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग होगी. रात नौ बजे पीएम मोदी और किंग चार्ल्स की मुलाकात संभव है. इसके बाद वह रात 10.30 बजे के आसपास मालदीव के लिए रवाना हो जाएंगे. 

Advertisement

FTA क्या होता है? 

एफटीए दो देशों के बीच कारोबार को आसान बनाने वाला करार है. इसके तहत दोन देश एक-दूसरे के प्रोडक्ट्स पर लगनी वाली इंपोर्ट ड्यूटी, टैरिफ या टैक्स को कम करते हैं या खत्म करते हैं. भारत और यूके के बीच FTA को लेकर तीन साल से बात चल रही थी.

इस समझौते से चमड़े, जूते और कपड़ों का कम दरों पर एक्सपोर्ट संभव होगा जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का इंपोर्ट सस्ता हो जाएगा. मोदी कैबिनेट ने बुधवार को एफटीए को मंजूरी दी थी. इस समझौते पर हस्ताक्षर के बाद इसे ब्रिटिश संसद से मंजूरी लेनी होगी, जिसके बाद यह समझौता लागू होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement