सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंचे. उनका विमान भारतीय समयानुसार दोपहर 2:25 पर ताशकंद हवाई अडडे पर उतरा. एयरपोर्ट पर उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत मिरोमोनोविच मिर्जीयोएव ने उनकी अगवानी की. अपने स्वागत से खुश प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'हैलो उज्बेकिस्तान! ताशकंद में शानदार स्वागत के लिए प्रधानमंत्री शौकत मिरोमोनोविच मिर्जीयोएव का शुक्रिया. यहां आकर बहुत अच्छा लगा.'
Hello Uzbekistan! I thank PM Shavkat Miromonovich Mirziyoyev for the warm welcome in Tashkent. Wonderful being here. pic.twitter.com/ixrBA0KjZ0
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2015
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को रूस सहित 6 देशों के दौरे पर रवाना हुए हैं. वह उज्बेकिस्तान के अलावा, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और रूस का दौरा करेंगे. वह एससीओ के अलावा ब्रिक्स की बैठक में भी शामिल होंगे. वह 7 जुलाई को कजाकिस्तान, 8 जुलाई को रूस, 10 जुलाई को तुर्कमेनिस्तान, 11 जुलाई को किर्गीस्तान और 12 जुलाई को ताजिकिस्तान जाएंगे. मोदी पीवी नरसिम्हा राव के बाद तुर्कमेनिस्तान की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे.
Salom O'zbekiston! Toshkentda samimiy kutib olganlari uchun,Bosh Vazir Shavkat Miromonovich Mirziyoyevga minnatdorchilik bildiraman.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2015
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'दोनों देशों के बीच सदियों का बंधन है. कुकसारो कॉम्पलेक्स में राष्ट्रपति करीमोव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औपचारिक तौर पर स्वागत किया. यहां महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता शुरू होने से पहले दोनों नेताओं ने एकांत में बातचीत की है.' वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, 'ताशकंद पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री मिर्जियोयेव के बीच बैठक तत्काल शुरू हो गई.'