scorecardresearch
 

PM मोदी का महारानी को बनारसी शॉल और 54 साल पुरानी तस्वीरों का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे का आज दूसरा दिन है. पहले दिन आधिकारिक बैठकों और द्विपक्षीय समझौतों के बाद आज भी दोनों देशों के प्रधानमंत्री मिल रहे हैं. दूसरे दिन की शुरुआत PM मोदी अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन के साथ चैकर्स पर ब्रेकफास्ट पर मिलकर करेंगे.

Advertisement
X
ब्रिटिश महारानी से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी
ब्रिटिश महारानी से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को ब्रिटेन की महारानी से मिले. बकिंघम पैलेस में मोदी के स्वागत में लंच रखा गया है. इस मुलाकात को विदेश मंत्रालय ने इतिहास के रिश्तों का बंधन बताया. मोदी ने महारानी को 54 साल पुरानी जनवरी-फरवरी 1961 की वो तस्वीरें तोहफे में दीं, जो उनकी पहली भारत यात्रा पर ली गई थीं. 1961 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय हिंदुस्तान यात्रा के दौरान वाराणसी, अहमदाबाद, जयपुर, उदयपुर, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई घूमी थीं. मोदी ने उन्हें दार्जिलिंग की मकईबाड़ी चाय और जम्मू-कश्मीर का ऑर्गेनिक शहद भी भेंट किया.  पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. मोदी ने महारानी को बनारसी शॉल भी भेंट किया. 
आधिकारिक बैठकों और द्विपक्षीय समझौतों के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री फिर मिले. दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत PM मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन के साथ चैकर्स पर ब्रेकफास्ट के साथ की. PM मोदी ने उसके बाद कैमरन के साथ टहलते हुए अपनी एक फोटो शेयर की.

CEOs से मिले मोदी
भारतीय समयानुसार लगभग शाम पांच बजे लंदन में 11 डाउनिंग स्ट्रीट में सीईओ फोरम की बैठक शुरू हुई. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यूके और भारत आसानी से एक-दूसरे से मेल खाते हैं जो अपने आप में बड़ी बात है. बैठक में मौजूद ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन ने कहा, 'दोनों देशों की राजनीतिक इच्छा शक्ति है कि हमारे आर्थ‍िक संबंध आगे बढ़ाए जाएं.' प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन की बड़ी कंपनियों के सीईओ से भी मिले और कारोबार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर बात हुई. पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने रेलवे स्टेशनों को पीपीपी मॉडल के मुताबिक विकसित करना चाहते हैं. डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग हमारी रीढ़ है. उन्होंने कहा कि भारत और यूके आर्थि‍क तौर पर एक-दूसरे के लिए बने हैं और ये इन संबंधों को प्राइवेट सेक्टर के सीईओ को प्रेरित करना होगा.

Advertisement

 


वेंबले स्टेडियम में मेगा शो
PM मोदी दिन के आखिरी कार्यक्रम में ब्रिटेन में बसे भारतीयों को वेंबले स्टेडियम में संबोधित करेंगे. यहां करीब 70 हजार लोग मौजूद होंगे और प्रधानमंत्री विदेशों में बसे भारतीयों से रूबरू होंगे.

जैगुआर लैंड रोवर की फैक्टरी भी जाएंगे
कल PM मोदी जैगुआर लैंड रोवर की फैक्टरी भी जाएंगे, जिसका मालिकाना हक भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स के पास है. प्रधानमंत्री मोदी जहां मेक इन इंडिया की बात करते हैं वहीं अंतरराष्ट्रीय कारोबार में भारत की हिस्सेदारी को बढ़ाना भी उनके विदेश दौरों के एजेंडे में प्रमुखता से रहता है.

Advertisement
Advertisement