scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi US Visit Live Updates: QUAD समिट के बाद न्यूयॉर्क पहुंचे PM मोदी, UN के सबमिट ऑफ द फ्यूचर प्रोग्राम में करेंगे शिरकत

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 सितंबर 2024, 9:10 AM IST

नरेंद्र मोदी बतौर पीएम अब तक 8 बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं और अब नौवीं यात्रा पर हैं. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय समयानुसार शनिवार को क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. स्थानीय समयानुसार शनिवार को उन्होंने क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. नरेंद्र मोदी बतौर पीएम अब तक 8 बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं और अब नौवीं यात्रा पर हैं. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. 

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जो 21 सितंबर को डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित हुआ. यह सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मेजबानी में आयोजित हुआ. इसके बाद 22 सितंबर को वह न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी अपने दौरे के आखिरी दिन 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के 'समिट ऑफ द फ्यूचर' में भी हिस्सा लेंगे.

9:10 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं. यहां प्रधानमंत्री यूनाइटेड नेशन के एक सबमिट में हिस्सा लेंगे, जिसका थीम सबमिट ऑफ द फ्यूचर रखा गया है. पीएम मोदी ने इस बारे में एक एक्स पोस्ट में जानकारी दी.

 

9:08 AM (एक वर्ष पहले)

भारत लाए जाएंगे 297 अमूल्य पुरावशेष

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन ने खास मुलाकात की और इस दौरान कई पहलुओं पर चर्चा हुई. पीएम ने अपने एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की और कहा, "सांस्कृतिक जुड़ाव को गहरा करने और सांस्कृतिक संपत्तियों की अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने पर बात हुई. मैं राष्ट्रपति बाइडेन और अमेरिकी सरकार का अत्यंत आभारी हूं कि उन्होंने 297 अमूल्य पुरावशेषों को भारत को वापस लौटाया है."

 

7:55 AM (एक वर्ष पहले)

MQ-9B Drone सौदे पर PM मोदी और बाइडेन ने की चर्चा

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में हैं और यहां फिलाडेलफिया में उन्होंने QUAD समिट में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात की. दोनों नेताओं ने एमक्यू-9बी ड्रोन सौदे पर चर्चा की, रक्षा संबंधों को मजबूत करने और आईएसआर क्षमताओं को बढ़ाने पर जोर दिया.

7:12 AM (एक वर्ष पहले)

PM Modi In USA: फिलाडेलफिया से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के फिलाडेलफिया में QUAD समिट के समापन के बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए हैं. यहां वह यूनाइटेड नेशन में आयोजित होने वाले सबमिट ऑफ द फ्यूचर (SOTF) में शिरकत करेंगे. 

Advertisement
6:04 AM (एक वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज से मिले PM मोदी

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने QUAD शिखर सम्मेलन से इतर ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इससे पहले दोनों नेताओं ने क्वाड शिखर सम्मेलन और कैंसर मूनशॉट इवेंट में शिरकत की.

6:01 AM (एक वर्ष पहले)

क्वाड से इतर जापानी पीएम फुमियो किशिदा से मिले PM मोदी

Posted by :- Yogesh

क्वाड शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने जापानी पीएम फुमियो किशिदा से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने भारत-जापान सहयोग को और गहरा व मजबूत बनाने पर चर्चा की. पीएम मोदी ने भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने में पीएम किशिदा के नेतृत्व के लिए उनका धन्यवाद दिया.

5:30 AM (एक वर्ष पहले)

सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने वाला दुनिया का पहला देश बनने जा रहा ऑस्ट्रेलिया: PM अल्बनीज

Posted by :- Yogesh

कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने वाला दुनिया का पहला देश बनने की राह पर है.

 

5:27 AM (एक वर्ष पहले)

हम भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ काम कर रहे: जापानी PM किशिदा

Posted by :- Yogesh

कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा, 'हम अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत में कैंसर पर काम कर रहे रिसर्च इंस्टीट्यूट्स के साथ सहयोग कर रहे हैं. सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ उपायों के संबंध में, हमने चिकित्सा उपकरणों और सुविधाओं का समर्थन किया है, तकनीकी सहयोग की पेशकश की है और ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे.'

5:21 AM (एक वर्ष पहले)

'हर साल 150,000 महिलाएं कैंसर से मरती हैं, हम ये नहीं होने देंगे', बोले जो बाइडेन

Posted by :- Yogesh

कैंसर मूनशॉट इवेंट में बाइडेन ने कहा कि हर साल, इंडो-पैसिफिक में 150,000 महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से मर जाती हैं. हम ये नहीं होने देंगे.

 

Advertisement
4:59 AM (एक वर्ष पहले)

कैंसर की रोकथाम के लिए 4 करोड़ वैक्सीन डोज देगा भारत, PM मोदी ने की घोषणा

Posted by :- Yogesh

कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'रेडियोथेरेपी इलाज और कैपेसिटी बिल्डिंग में भी भारत सहयोग करेगा. मुझे खुशी है कि हिंद-प्रशांत देशों के लिए GAVI और QUAD की पहलों के अंतर्गत भारत से 40 मिलियन वैक्सीन डोज का योगदान दिया जाएगा. ये 4 करोड़ वैक्सीन डोज करोड़ों लोगों के जीवन में आशा की किरणें बनेंगी. जैसा कि आप देख सकते हैं कि जब क्वाड कार्रवाई करता है, तो यह सिर्फ देशों के लिए नहीं होता है, यह लोगों के लिए होता है. यह हमारे मानव-केंद्रित दृष्टिकोण का सच्चा सार है.'

4:53 AM (एक वर्ष पहले)

भारत का विजन है- वन अर्थ, वन हेल्थ: कैंसर मूनशॉट इवेंट में बोले PM मोदी

Posted by :- Yogesh

कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इसके साथ ही भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना चला रहा है और सभी को सस्ती कीमत पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष केंद्र भी स्थापित किए गए हैं. भारत ने सर्वाइकल कैंसर के लिए अपना टीका भी विकसित कर लिया है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से नए ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल भी शुरू किए जा रहे हैं. भारत अपने अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करने के लिए तैयार है. आज कैंसर केयर में काम करने वाले भारत के कई विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में हमारे साथ जुड़े हैं. भारत का विजन है- वन अर्थ, वन हेल्थ. इसी भावना से मैं क्वाड मूनशॉट इनिशिएटिव के तहत 7.5 मिलियन डॉलर के सैंपलिंग किट, डिटेक्शन किट और टीकों के समर्थन की घोषणा करता हूं.'

4:48 AM (एक वर्ष पहले)

'मुझे खुशी है क्वाड ने सर्वाइकल कैंसर से लड़ने का फैसला किया है', बोले पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए राष्ट्रपति बाइडेन का हार्दिक अभिनंदन करता हूं. यह सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण हेल्थ केयर के लिए हमारे साझे दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. कोविड महामारी के दौरान हमने इंडो-पैसिफिक के लिए क्वाड वैक्सीन इनिशिएटिव लिया था और मुझे खुशी है कि क्वाड में, हमने सर्वाइकल कैंसर जैसी चुनौती का मिलकर सामना करने का निर्णय लिया है. कैंसर केयर में, इलाज के लिए सहयोग आवश्यक है. भारत में बड़े पैमाने पर एक बहुत ही सस्ता सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम चल रहा है.'

3:52 AM (एक वर्ष पहले)

क्वाड नेताओं ने PM मोदी और भारत की सराहना की

Posted by :- Yogesh

क्वाड नेताओं ने हिंद महासागर में नेतृत्व के लिए पीएम मोदी और भारत की सराहना की.

 

3:04 AM (एक वर्ष पहले)

स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता जारी रखनी होगी: जापानी PM किशिदा

Posted by :- Yogesh

क्वाड शिखर सम्मेलन में जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने कहा, 'हिंद-प्रशांत के भविष्य पर चर्चा करने के लिए क्वाड नेताओं से मिलना खुशी की बात है. मैं जो बाइडेन की मित्रता और आपके नेतृत्व के लिए अपना आभार व्यक्त करता हूं. अपने कार्यकाल के दौरान, मैंने अपने गृह नगर हिरोशिमा में हुई पिछली बैठक के बाद क्वाड के प्रयासों पर लगातार जोर दिया है. मेरा मानना ​​है कि प्रधानमंत्री के रूप में मेरी आखिरी विदेश यात्रा के लिए इस बैठक से बेहतर कुछ नहीं हो सकता था. हमारे आसपास का सुरक्षा वातावरण लगातार गंभीर होता जा रहा है और कानून के शासन पर आधारित स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था खतरे में है. ऐसे में, हमारे लिए, क्वाड के लिए, जो स्वतंत्रता और लोकतंत्र जैसे मूल्यों को साझा करते हैं, यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक के हमारे दृष्टिकोण के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाना जारी रखें. एफओआईपी (फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक) को साकार करने के लिए क्षेत्रीय देशों के साथ कोऑर्डिनेट करना और ठोस कार्यों द्वारा हमारे दृष्टिकोण को साकार करना जरूरी है. मैं आज एक सार्थक चर्चा की उम्मीद करता हूं ताकि हम ASEAN, दक्षिण एशिया और प्रशांत द्वीप समूह सहित क्षेत्रीय देशों की आवाज सुन सकें और व्यावहारिक सहयोग को और बढ़ावा दे सकें जो क्षेत्र के लिए वास्तविक लाभ होगा.'

Advertisement
2:49 AM (एक वर्ष पहले)

हम अपने हिंद-प्रशांत पड़ोसियों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध: ऑस्ट्रेलियाई PM

Posted by :- Yogesh

क्वाड शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा, 'जब समान विचारधारा वाले देश और हमारे चार महान लोकतंत्र एक साथ काम करेंगे तो हम हमेशा बेहतर रहेंगे. क्वाड जैसी साझेदारियां हमें साझा जिम्मेदारियों और लक्ष्यों पर चर्चा करने और स्थायी स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं. यही कारण है कि हम आज अपने हिंद-प्रशांत पड़ोसियों, अपने मित्रों और अपने साझेदारों के साथ काम करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

2:38 AM (एक वर्ष पहले)

'अगले साल भारत में होने वाली क्वाड समिट के लिए उत्सुक हूं', सम्मेलन में बोले ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बनीज

Posted by :- Yogesh

क्वाड शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा, 'दोस्तों के बीच यहां आना बहुत सुखद है. प्रधानमंत्री मोदी अगले साल हमारी मेजबानी करेंगे और मैं इसके लिए भी उत्सुक हूं. कुछ इंटरनेशनल फोरम के विपरीत, क्वाड का कोई लंबा इतिहास नहीं है. हम इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो मानव इतिहास में दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होने वाला क्षेत्र है. इसके साथ अपार अवसर भी आते हैं, लेकिन कुछ चुनौतियां भी आती हैं. क्वाड के माध्यम से हमारे चार देश सहयोग करते हैं और हम अपने समुदायों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के सामने आने वाले मुद्दों पर कोऑर्डिनेट करते हैं. क्वाड के माध्यम से, हम क्षेत्र में देशों के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने में योगदान देने के लिए अपने महत्वपूर्ण संसाधनों और विशेषज्ञता का लाभ उठाते हैं. हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हम इस दृष्टिकोण पर जोर दें कि राष्ट्रीय संप्रभुता महत्वपूर्ण है. सुरक्षा और स्थिरता ऐसी चीज है जिसके लिए हम प्रयास करते हैं.'

2:10 AM (एक वर्ष पहले)

हमें 2025 में भारत में क्वाड समिट आयोजित करने में खुशी होगी: PM मोदी

Posted by :- Yogesh

क्वाड शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमारी बैठक ऐसे समय में हो रही है जब दुनिया तनाव और संघर्ष से घिरी हुई है. ऐसे में QUAD का साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर मिलकर काम करना संपूर्ण मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम किसी के खिलाफ नहीं हैं. हम सभी नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए सम्मान और सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं. स्वतंत्र, समावेशी और समृद्ध इंडो-पैसिफिक हमारी साझा प्राथमिकता और साझा प्रतिबद्धता है. हमने मिलकर स्वास्थ्य, सुरक्षा, टेक्नोलॉजी, जलवायु परिवर्तन और कैपेसिटी बिल्डिंग जैसे क्षेत्रों में कई सकारात्मक और समावेशी पहल की हैं. हमारा संदेश स्पष्ट है- क्वाड यहां रहने, सहायता करने, साझेदारी करने और पूरक बनने के लिए है. मैं एक बार फिर राष्ट्रपति बाइडेन और मेरे सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं. हमें 2025 में भारत में क्वाड लीडर्स समिट आयोजित करने में खुशी होगी.'

2:00 AM (एक वर्ष पहले)

क्वाड में मजबूत प्रतिबद्धता के लिए आपको धन्यवाद देता हूं: PM मोदी ने जताया बाइडेन का आभार

Posted by :- Yogesh

क्वाड शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे अपने तीसरे कार्यकाल के शुरुआत में ही क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने में बहुत खुशी हो रही है. आपके (बाइडेन) नेतृत्व में, 2021 का पहला शिखर सम्मेलन (QUAD) आयोजित किया गया था. इतने कम समय में, हमने हर दिशा में अभूतपूर्व तरीके से अपना सहयोग बढ़ाया है. आपने इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. क्वाड में आपकी मजबूत प्रतिबद्धता और योगदान के लिए मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.'

1:55 AM (एक वर्ष पहले)

चुनौतियां आएंगी... क्वाड यहीं रहेगा: QUAD की मीटिंग में बोले जो बाइडेन

Posted by :- Yogesh

क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'हम लोकतांत्रिक देश हैं जो जानते हैं कि काम कैसे करना है. यही कारण है कि मेरे राष्ट्रपति बनने के शुरुआती दिनों में ही, मैं आप सभी से मिला, आप सभी के देश गया, यह प्रस्तावित करने के लिए कि हम क्वाड को और अधिक परिणामी बना रहे हैं. 4 साल बाद, हम चार देश पहले से कहीं अधिक रणनीतिक रूप से एकजुट हैं. आज हम इंडो-पैसिफिक के लिए सकारात्मक प्रभाव की पहल की एक सीरीज की घोषणा कर रहे हैं जिसमें हमारे क्षेत्रीय साझेदारों को नई समुद्री टेक्नोलॉजी प्रदान करना शामिल है ताकि वे जान सकें कि उनके जल क्षेत्र में क्या हो रहा है. पहली बार तट रक्षकों के बीच सहयोग शुरू करेंगे और दक्षिण-पूर्व एशिया के छात्रों को शामिल करने के लिए क्वाड फेलोशिप का विस्तार करेंगे. इसलिए मैं यहां आने के लिए आप सभी को फिर से धन्यवाद देना चाहता हूं. चुनौतियां आएंगी, दुनिया बदल जाएगी, क्वाड यहीं रहेगा, मुझे विश्वास है.'

Advertisement
1:42 AM (एक वर्ष पहले)

मीटिंग से पहले क्वाड नेताओं ने खिंचवाई तस्वीर

Posted by :- Yogesh

क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले क्वाड नेताओं पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज और जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने फोटो खिंचाई.

 

1:40 AM (एक वर्ष पहले)

क्वाड सम्मेलन में पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति बाइडेन ने किया स्वागत

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री क्वाड सम्मेलन में पहुंच चुके हैं. क्वाड मीटिंग के वेन्यू पर राष्ट्रपति बाइडेन ने उनका स्वागत किया.

 

12:43 AM (एक वर्ष पहले)

द्विपक्षीय वार्ता के बाद बाइडेन के घर से निकले पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय वार्ता के बाद जो बाइडेन के घर से निकल चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति उन्हें बाहर तक छोड़ने आए और गले लगाकर विदा किया.

 

12:27 AM (एक वर्ष पहले)

भारत और अमेरिका की साझेदारी सबसे मजबूत: जो बाइडेन

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद जो बाइडेन ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में सबसे अधिक मजबूत है.

 

12:21 AM (एक वर्ष पहले)

राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता खत्म

Posted by :- Yogesh

डेलावेयर में बाइडेन के घर पर पीएम मोदी के साथ चल रही उनकी द्विपक्षीय वार्ता खत्म हो गई है. विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी डेलावेयर स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास से निकल गए हैं.

 

Advertisement
11:48 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी और बाइडेन की बातचीत में विदेश मंत्री, विदेश सचिव और भारतीय राजदूत भी मौजूद

Posted by :- Yogesh

दोनों नेताओं के बीच बातचीत में विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव, भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद हैं. जो बाइडेन ने पीएम मोदी का गले लगाकर स्वागत किया. दोनों नेता गर्मजोशी से मिले. अमेरिकी राष्ट्रपति हाथ पकड़कर प्रधानमंत्री को घर के अंदर ले गए.

10:50 PM (एक वर्ष पहले)

राष्ट्रपति बाइडेन के घर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Rahul Chauhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय बातचीत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के घर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत शुरू हो गई है. डेलावर में बाइडेन के घर पर ये वार्ता हो रही है.

8:50 PM (एक वर्ष पहले)

भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी ने फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे पर वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की. लोगों ने भारत और पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाए.

 

8:18 PM (एक वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री शाम करीब 7.45 बजे अमेरिका पहुंचे

Posted by :- Rahul Chauhan

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम करीब 7.45 बजे फिलाडेल्फिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे.

 

8:17 PM (एक वर्ष पहले)

PM अल्बानीज़, मोदी और किशिदा का स्वागत करूंगा: बाइडेन

Posted by :- Rahul Chauhan

राष्ट्रपति बाइडेन ने एक्स पर कहा, "आज मैं प्रधानमंत्री अल्बानीज़, मोदी और किशिदा का अपने घर डेलावेयर में स्वागत करूंगा. ये नेता न केवल एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं, वे मेरे और हमारे राष्ट्र के मित्र हैं. मैं आगे शिखर सम्मेलन में हम जो कुछ भी हासिल करेंगे, उसके लिए तत्पर हूं."

Advertisement
7:53 PM (एक वर्ष पहले)

UN में PM मोदी और बांग्लादेश के यूनुस के बीच कोई मुलाकात नहीं होगी

Posted by :- Rahul Chauhan

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने शनिवार को कहा कि मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं करेंगे. यूनुस विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

सोर्स: पीटीआई

7:51 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर जुटे भारतीय

Posted by :- Rahul Chauhan

फिलाडेल्फिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है, जहां पीएम मोदी का प्लेन लैंड किया. भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा, "हम मोदी जी के सांस्कृतिक राजदूत के रूप में अमेरिका में रहते हैं. हम मोदी जी के मार्गदर्शन का पालन करके भारत को गौरवान्वित करना चाहते हैं."

7:49 PM (एक वर्ष पहले)

PM मोदी और बाइडेन यूक्रेन और क्षेत्र में चीन की गतिविधियों पर चर्चा करेंगे: अमेरिकी NSA

Posted by :- Rahul Chauhan

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन युद्ध और क्षेत्र में चीन की गतिविधियों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति बाइडेन यूक्रेन की अपनी यात्रा के बारे में सीधे प्रधानमंत्री मोदी से सुनेंगे और वे क्षेत्र में चीन की गतिविधियों पर भी चर्चा करेंगे. नेता चीन और रूस के बारे में बात करेंगे".

इनपुट: रोहित शर्मा

Advertisement
Advertisement