scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in UAE: 'बुर्ज खलीफा वाले UAE को नई पहचान मिली', अबू धाबी में मंदिर के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी

aajtak.in | 14 फरवरी 2024, 9:40 PM IST

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी में हैं. यहां उन्होंने बुधवार को पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक यूएई का उनका ये सातवां दौरा है. पीएम मोदी सबसे पहले 2015 में यूएई के दौरे पर गए थे. ये 34 साल में पहली बार था, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूएई के दौरे पर गया था.

पीएम मोदी पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी में हैं. यहां उन्होंने बुधवार को पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक यूएई का उनका ये सातवां दौरा है. पीएम मोदी सबसे पहले 2015 में यूएई के दौरे पर गए थे. ये 34 साल में पहली बार था, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूएई के दौरे पर गया था. पीएम मोदी के इस दौरे से जुड़े पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए बने रहें aajtak.in के इस ब्लॉग पर...

9:18 PM (एक वर्ष पहले)

मंदिर के निर्माण में हर धर्म के लोग आगे आए

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं पहले अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर और अब अबू धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना. आज वैश्विक संघर्षों और चुनौतियों के सामने विविधता में एकता का विचार हमें विश्वास देता है, मानवता में हमारे विश्वास को मजबूत करता है. इस मंदिर में आपको पग पग पर विविधता में विश्वास की झलक दिखेगी. हिंदू धर्म के साथ-साथ कुरान की कहानियां भी उकेरी गई हैं. मंदिर में प्रवेश करते ही वॉल ऑफ हार्मनी के दर्शन हुए थे. इसके बाद इस बिल्डिंग का इम्प्रेंसिव थ्री डी का अनुभव होगा, जिसे पारसी समाज ने शुरू करवाया है. लंगर की जिम्मेदारी के लिए सिख भाई आगे आए हैं. मंदिर के निर्माण में हर धर्म के लोगों ने काम किए हैं. मंदिर की सात मीनारें यूएई की 7 अमीरातों का प्रतीक है. यही भारतीयों का स्वभाव है. हम जहां जाते हैं वहां की संस्कृति मूल्यों को सम्मान भी देते हैं और आत्मसाध भी करते हैं. सबके सम्मान का यही भाव शेख मोहम्मद के जीवन में भी साफ दिखता है. 

 

9:14 PM (एक वर्ष पहले)

शरीर का कण-कण देश को समर्पित

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस भव्य मंदिर को पूरी मानवता को समर्पित करता हूं. पूरी पृथ्वी ही हमारा परिवार है. विश्व शांति के लिए भारत प्रयासरत है. हम सबका साथ, सबका विकास में विश्वास रखते हैं. ये समय भारत के अमृतकाल का है. मेरे शरीर का कण-कण मेरे देश को समर्पित है.

 

9:11 PM (एक वर्ष पहले)

दुबई में भारतीय मजदूरों के लिए बनेगा अस्पताल

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति जायद का विजन है 'वी आर ऑल ब्रदर्स'. उन्होंने अबू धाबी में हाउस ऑफ अब्राहम फैमिली बनाई है. अबू धाबी में भगवान स्वामीनारायण का मंदिर विविधता में एकता के उस विचार को विस्तार दे रहा है. आज इस भव्य जगह से मैं एक और खुशखबरी देना चाहता हूं. आज सुबह यूएई के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद ने दुबई में भारतीय श्रमिकों के लिए एक अस्पताल बनाने के लिए जमीन देने के घोषणा की है. मैं उनका और मेरे ब्रदर राष्ट्रपति नाहयान का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. 
 

9:08 PM (एक वर्ष पहले)

भारत के 140 करोड़ देशवासी मेरे आराध्य देव हैं

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने कहा परमात्मा ने जो शरीर दिया है उसका कण-कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिए है. 140 करोड़ देशवासी मेरे आराध्य देव हैं. अबू धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना हूं. साथियों, हमारे वेदों ने कहा है कि एकम सत्य, विप्रा बहुधा वदंति अर्थात एक ही ईश्वर को एक ही सत्य को विद्वान लोग अलग-अलग तरह से बताते हैं. ये दर्शन भारत की मूल चेतना का हिस्सा है. इसलिए हम स्वभाव से ही न केवल सभी को स्वीकार करते हैं बल्कि सबका स्वागत भी करते हैं. हमें विविधता में बैर नहीं दिखता, विविधता ही विशेषता लगती है.
 

Advertisement
9:04 PM (एक वर्ष पहले)

मैं मां भारती का पुजारी हूं

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है. रामलला अपने भवन में विराजमान हुए हैं. पूरा भारत और हर भारतीय उस प्रेम में उस भाव में अभी तक डूबा हुआ है. अभी मेरे मित्र कह रहे थे कि मोदी जी तो सबसे बड़े पुजारी हैं. मैं जानता नहीं हूं कि मैं मंदिरों के पुजारियों की योग्यता रखता हूं या नहीं लेकिन मैं इस बात का गर्व रखता हूं कि मैं मां भारती का पुजारी हूं.
 

9:01 PM (एक वर्ष पहले)

UAE के राष्ट्रपति नाहयान को दिया गया स्टैंडिंग ओवेशन

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए यूएई सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मैं भारतीयों की तरफ से राष्ट्रपति नाहयान और यूएई सरकार को धन्यवाद देता हूं. मैं आप सबसे प्रार्थना करता हूं कि हम सब यूएई के राष्ट्रपति को यहां से स्टैंडिंग ओवेशन दें.

9:00 PM (एक वर्ष पहले)

ये सिर्फ पूजा स्थल नहीं बल्कि मानवता की साझी विरासत है

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने कहा कि अरब जगत सैकड़ों सालों पहले भारत और यूरोप के बीच व्यापार में ब्रिज की भूमिका निभाता था. मैं जिस गुजरात से आता हूं, वहां के व्यापारियों के लिए अरब जगत व्यापारिक रिश्तों का केंद्र होता था. सभ्यताओं  के इस समागम से ही नई संभावनाओं का जन्म होता है. इसलिए अबू धाबी में बना ये मंदिर इतना महत्वपूर्ण है. इस मंदिर ने हमारे प्राचीन रिश्तों में नई सांस्कृतिक ऊर्जा भर दी है. ये एक उपासना स्थल ही नहीं बल्कि मानवता की साझी विरासत भी है. 
 

 

8:58 PM (एक वर्ष पहले)

UAE बुर्ज खलीफा के लिए ही नहीं बल्कि हिंदू मंदिर के लिए भी जाना जाएगा

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो यूएई अब तक बुर्ज खलीफा और जायद मस्जिद के लिए जाना जाता था. अब उसकी पहचान में एक और सांस्कृतिक अध्याय जुड़ गया है. अब यूएई को हिंदू मंदिर के लिए भी जाना जाएगा. मुझे विश्वास है कि आने वाले सालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. यहां भारतीय आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और पीपुल टू पीपुल कनेक्ट भी बढ़ेगा.

8:54 PM (एक वर्ष पहले)

राष्ट्रपति नाहयान ने बड़ी जल्दी मंदिर के निर्माण के लिए जमीन दी

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मैं 2015 में यूएई के दौरे पर आया था तो मैंने राष्ट्रपति नाहयान के सामने अबू धाबी में हिंदू मंदिर निर्माण की करोड़ों भारतीयों की इच्छा रखी थी. उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कर दी और बहुत कम समय में मंदिर निर्माण के लिए इतनी बड़ी जमीन भी उपलब्ध करा दी. 

Advertisement
8:52 PM (एक वर्ष पहले)

यह मंदिर पूरी दुनिया में सौहार्द और एकता का प्रतीक बनेगा

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने कहा कि ये मंदिर पूरी दुनिया के लिए वैश्विक सौहार्द और एकता का प्रतीक बनेगा. यूएई के सहिष्णु मंत्री नाहयान ने जो बातें कही हैं, वो हमारे सपनों को मजबूत करने का वर्णन है. इस मंदिर के निर्माण में यूएई की सरकार की जो भूमिका रही है, उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. लेकिन इस भव्य मंदिर का स्वप्न साकार करने में सबसे बड़ा सहयोग किसी का है, तो मेरे ब्रदर राष्ट्रपति नाहयान का है.

8:47 PM (एक वर्ष पहले)

UAE ने आज इतिहास रच दिया है

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू मंदिर के उद्घाटन के बाद कहा कि आज यूएई ने इतिहास रच दिया है. इसमें वर्षों की मेहनत जुड़ी हुई है.

8:33 PM (एक वर्ष पहले)

'पीएम मोदी का UAE दौरा दोनों देशों की दोस्ती का प्रतीक'

Posted by :- Ritu Tomar

यूएई के सहिष्णुता मंत्री नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि आप हमारे देश आए हैं. भारत और यूएई दोनों बेहतरीन दोस्त हैं. आपके यूएई का दौरा हमारी दोस्ती और सहयोग का सबूत है, जो लंबे समय से हमारे बीच रही है. 

8:24 PM (एक वर्ष पहले)

भारत और UAE के बीच हुए 8 समझौते

Posted by :- Ritu Tomar

यूएई के राष्ट्रपति नाहयान और पीएम मोदी के बीच 8 समझौतों पर समझौते हुए हैं. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा हुई. मोदी और नाहयान ने सहमति जताई कि दोनों देशों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए द्विपक्षीय निवेश संधि महत्वपूर्ण है.

8:22 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने हिंदू मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले लोगों से की मुलाकात

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले विभिन्न धर्मों के लोगों से भी मुलाकात की.

Advertisement
8:13 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने पत्थर पर वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश लिखा

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदू मंदिर के उद्घाटन के दौरान स्वामीनारायण की प्रतिमा का अभिषेक भी किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने पत्थर पर वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश भी लिखा. 

 

7:01 PM (एक वर्ष पहले)

अबू धाबी के हिंदू मंदिर में पीएम मोदी कर रहे आरती

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदू मंदिर में आयोजित वैश्विक आरती में हिस्सा ले रहे हैं. यह वैश्विक आरती दुनियाभर में BAPS के 1500 मंदिरों में एक-साथ आरती हो रही है.

 

6:55 PM (एक वर्ष पहले)

PM मोदी ने अबू धाबी में हिंदू मंदिर का किया उद्घाटन

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी में पहले BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया.

6:26 PM (एक वर्ष पहले)

अबू धाबी के BAPS हिंदू मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबू धाबी के BAPS हिंदू मंदिर पहुंच गए हैं. वह थोड़ी देर में मंदिर का उद्घाटन करेंगे. मंदिर पहुंचने पर महंत स्वामी महाराज ने पीएम मोदी का आदर-सत्कार किया. 

6:15 PM (एक वर्ष पहले)

अक्षय कुमार अबू धाबी पहुंचे

Posted by :- Ritu Tomar

अभिनेता अक्षय कुमार BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अबू धाबी पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे. मंदिर के उद्घाटन को लेकर देश और दुनियाभर में फैले भारतीयों में उत्साह बना हुआ है.

 

Advertisement
6:02 PM (एक वर्ष पहले)

700 करोड़ की लागत से बना है BAPS हिंदू मंदिर

Posted by :- Ritu Tomar

अबू धाबी का BAPS स्वामीनारायण मंदिर 108 फीट ऊंचा, 262 फीट लंबा और 180 फीट चौड़ा है. इसे बनाने में 700 करोड़ रुपये लगे हैं. मंदिर के निर्माण में केवल चूना पत्थरों और संगमरमर का इस्तेमाल हुआ है. बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण के लिए 20,000 टन से अधिक पत्थर और संगमरमर 700 कंटेनरों में भरकर अबू धाबी लाया गया था.

4:32 PM (एक वर्ष पहले)

27 एकड़ जमीन पर बना है अबू धाबी का हिंदू मंदिर

Posted by :- Ritu Tomar

संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने अगस्त 2015 में अबू धाबी में मंदिर बनाने के लिए 123.5 एकड़ जमीन उपहार में दी थी. इसके बाद 2019 में मंदिर के लिए अतिरिक्त 13.5 एकड़ की जमीन दी गई थी. इस तरह कुल मिलाकर ये मंदिर परिसर 27 एकड़ जमीन पर बना है.

4:12 PM (एक वर्ष पहले)

हिंदू मंदिर के उद्घाटन के लिए अबू धाबी पहुंचे हैं सैकड़ों भारतीय

Posted by :- Ritu Tomar

अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के उद्गाटन को लेकर भारतीयों में जोश है. सैकड़ों भारतीय इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए अबू धाबी पहुंचे हैं. राजस्थान के रहने वाले घनसाराम चौधरी का कहना है कि हम यहां विशेष रूप से मंदिर के उद्घाटन के लिए आए हैं. हम यहां की सरकार और पीएम मोदी का आभार जताते हैं. मैं बहुत खुश हूं.

 

4:09 PM (एक वर्ष पहले)

PM मोदी थोड़ी देर में मंदिर का करेंगे उद्गाटन

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अबू धाबी के हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. वह उद्गघाटन के लिए जल्द ही मंदिर पहुंचने वाले हैं.

4:06 PM (एक वर्ष पहले)

अबू धाबी में पहले BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन आज

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में पहले BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. शाम छह बजे मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम शुरू होगा. 

 

Advertisement
Advertisement