scorecardresearch
 

चीन: विमान हवा में क्रैश, 2 की मौत

चीन में एक छोटा प्रशिक्षण विमान हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में एक कोच और एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई.

Advertisement
X

चीन में एक छोटा प्रशिक्षण विमान हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में एक कोच और एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई. ये विमान चीन के उत्तर-पश्चिमी इलाके के शानक्सी प्रांत में हादसे का शिकार हुआ.

विमान हवा में लहराने के बाद गिरा
विमान क्रैश होकर एक गांव में गिर गया. लेकिन गनीमत ये रही कि जिस जगह विमान गिरा वो जगह खाली थी. यह विमान शानक्सी के फोनिक्स इंटरनेशनल फ्लाइंग कॉलेज का था. इसका प्रयोग क्षेत्रीय विमानन कंपनियों के पायलटों को प्रशिक्षण देने के लिए किया जाता था. चश्मदीदों के मुताबिक जमीन पर गिरने से पहले विमान हवा में लहराता नजर आया था.

Advertisement
Advertisement