scorecardresearch
 

ब्रिटिश जेट फाइटर्स ने जबरन उतारा पाकिस्तान का विमान

मैनचेस्टर जा रहे एक पाकिस्तानी यात्री विमान द्वारा शुक्रवार को बीच हवा में ‘सुरक्षा अलर्ट’ देने के बाद विमान को खतरे में डालने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X

मैनचेस्टर जा रहे एक पाकिस्तानी यात्री विमान द्वारा शुक्रवार को बीच हवा में ‘सुरक्षा अलर्ट’ देने के बाद विमान को खतरे में डालने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

विमान द्वारा ‘सुरक्षा अलर्ट’ के बाद ब्रिटेन के वायुक्षेत्र में उड़ान भर रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के इस विमान को ब्रिटिश लड़ाकू जेट विमानों ने अपने सुरक्षा घेरे में लेकर एक विशेष आतंकवाद-निरोधक हवाई अड्डे पर उतारा. एसेक्स पुलिस ने कहा कि एक विमान को खतरे में डालने के शक के आधार पर दो अज्ञात लोगों को पकड़कर विमान से उतारा गया है.

लाहौर से आए पीआईए के इस बोइंग 777 विमान के साथ-साथ रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) के दो लड़ाकू विमान भी चल रहे थे. पीआईए का विमान ब्रिटेन के एक विशेष आतंकवाद-निरोधक हवाई अड्डे स्टैंसटेड में उतारा गया. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘आरएएफ के टायफून विमान इसलिए भेजे गए ताकि वे ब्रिटिश वायुक्षेत्र में एक यात्री विमान की संलिप्तता से संबंधित मामले की जांच करे. और जानकारी मिलने के बाद साझा किया जाएगा.’

Advertisement

मंत्रालय ने कहा है कि अब यह मामला पुलिस के हाथ में चला गया है और इसमें उसकी भूमिका अब खत्म हो गयी है. एसेक्स पुलिस ने कहा कि ‘फ्लाइट पीके 709’ पर एक घटना होने के बाद उसके अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं. लाहौर से मैनचेस्टर जा रहे पीआईए के विमान में 297 यात्री और चालक दल के 11 सदस्यों सवार थे.

एयरलाइन ने पुष्टि की है कि सुरक्षा कारणों से रास्ते में बदलाव किया गया और अब तक की अटकलों के मुताबिक एक आपातकालीन सिग्नल मिलने के कारण यह कार्रवाई की गयी. समझा जाता है कि इसे आतंकवादी घटना नहीं माना जा रहा और एसेक्स पुलिस अभी इसमें आतंकवाद निरोधक अधिकारियों की मदद नहीं ले रही.

Advertisement
Advertisement