पाकिस्तान को इस वर्ष अमेरिका से समुद्री चौकसी विमान पी3सी ओरियन प्राप्त हो सकता है. यह जानकारी सरकारी मीडिया ने वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी राजदूत के हवाले से दी है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा सोमवार को रेडियो पाकिस्तान के हवाले से जारी रिपोर्ट के अनुसार, वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी राजदूत शेरी रहमान ने कहा है कि दोनों देशों के बीच असैन्य व सैन्य सहयोग रफ्तार पकड़ रहा है.
पाकिस्तान के नवल स्टाफ के वाइस चीफ, वाइस एडमिरल मुहम्मद शफीक फिलहाल अमेरिका के दौरे पर हैं, और उन्होंने दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच जारी सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की है और वरिष्ठ स्तर पर हुए आदान-प्रदान पर संतोष जताया है.
पाकिस्तान ने सात ओरियन विमानों की आपूर्ति के लिए अमेरिकी रक्षा विनिर्माता, लॉकहीड मार्टिन के साथ सात वर्ष पहले एक करार किया था.
पाक नौसेना को इनमें से तीन विमान 2010 में प्राप्त हो चुके थे, जबकि दो और विमानों की 2011 में आपूर्ति हुई. ओरियन के अतिरिक्त पाक नौसेना पुराने हो चुके सात फॉकर एफ27-200 फ्रेंडशिप नौसन्य चौकसी विमानों का भी संचालन कर रही है, जिसे उसने 1980 के दशक में खरीदा था.