scorecardresearch
 

फिलीपींस में RAI ने मचाई तबाही, भयंकर तूफान से अबतक 208 लोगों की मौत

फिलीपींस में भयंकर तूफान (Philippines typhoon Rai) से तबाही मच गई है. वहां अबतक 208 लोगों की जान चली गई है. वहीं करीब 4 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं.

Advertisement
X
फिलीपींस में भयंकर तूफान ने मचाई तबाही (फोटो - एपी)
फिलीपींस में भयंकर तूफान ने मचाई तबाही (फोटो - एपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिलीपींस में भयंकर तूफान ने मचाई तबाही
  • बोहोल प्रांत में स्थिति सबसे खराब है

फिलीपींस (Philippines) इस वक्त इस साल के सबसे भयंकर तूफान से जूझ रहा है. तूफान जिसका नाम राय (Typhoon Rai) रखा गया है उसकी वजह से फिलीपींस में अबतक 208 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 4 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं.

भयानक तूफान राय ने फिलीपींस को गुरुवार और शुक्रवार को चपेट में लिया था. इसके बाद रविवार से वहां राहत और बचाव कार्य जारी है.

बोहोल प्रांत में स्थिति सबसे खराब

जानकारी के मुताबिक, बोहोल द्वीपीय प्रांत में स्थिति सबसे खराब है. वहां 72 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कई ऐसे भी लोग हैं जो अबतक लापता हैं. फिलहाल अधिकारी मौत का पूरा आंकड़ा जुटाने में लगे हैं. भूस्खलन और व्यापक बाढ़ की वजह से जिन लोगों की मौत हुई है उनका ठीक आंकड़ा जुटाया जा रहा है. तूफान की वजह से कई जगहों पर बिजली, पानी की सप्लाई बाधित है, जिससे लोग परेशान हैं.

राय को 5वीं कैटेगरी का तूफान माना गया है जो कि काफी भयानक है. बोहोल प्रांत के साथ-साथ इसने सेबू, लेयते, सुरिगाओ डेल नॉर्ट प्रांत को भी चपेट में लिया है. वहीं सर्फिंग की लोकप्रिय जगह सिरगाओ और दीनागट द्वीप समूह भी इससे प्रभावित हैं.

Advertisement

राय तूफान फिलहाल रविवार को फिलिपींस से साउथ चाइना सी की तरफ मुड़ गया है. लेकिन अपने पीछे यह उखड़े पेड़, उखड़ी छतें, टूटे घर, नष्ट किए गए बुनियादी ढांचे छोड़ गया है. कई शहरों में अबतक पानी भरा हुआ है.

बता दें कि फिलीपींस हर साल लगभग 20 भयंकर तूफानों का सामना करता है. यह द्वीपसमूह ऐसी जगह पर स्थित है जिससे यह उन देशों में शुमार हो जाता है जहां प्राकृतिक आपदा ज्यादा होती हैं.

 

Advertisement
Advertisement