अमेरिका में आए तीव्र चक्रवात में इमारतों के नीच दबने से शनिवार तक लगभग 100 लोगों की जान चली गई. बता दें कि ये अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़े चक्रवातों में से एक है. बेमौसम तूफान ने मेफील्ड के छोटे से शहरों को तबाह कर दिया. इसने एक मोमबत्ती कारखाने और एक नर्सिंग होम को तहस-नहस कर दिया. इसके अलावा एक ट्रेन को पटरी से उतार दिया और एक अमेज़ॅन गोदाम का बुरा हाल कर दिया.
इस बीच इस तूफान का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये तूफान कितना अधिक भयावह है. वीडियो में एकाएक तूफान की भयानक तस्वीर दिखाई पड़ती है तो कभी अचानक घोर अंधेरा दिखाई देता है.
इसके अलावा एक अन्य वीडियो में कुछ नॉर्दन लाइट्स जैसे खूबसूरत लेकिन डरावनी तस्वीरें हैं. केंटकी से शुरू हुआ ये तूफान अब तक देश के कुल 5 राज्यों में तबाही मचा चुका है. इस तूफान के चलते कई गाड़ियों समेत जानमाल के भारी नुकसान हुआ है.
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे अमेरिका के इतिहास में बड़ी त्रासदी बताया है. उन्होंने कहा कि इस तूफान में कितने लोगों की जान गई है ये ठीक- ठीक कहा नहीं जा सकता है. कहा जा रहा है कि केंटकी इलाके में शनिवार को अचानक अंधेरा छा गया. इस भयंकर चक्रवात ने बहुत से लोगों की जान ले ली थी. तूफान के चलते इमारतों के मलबे में दबे जीवित लोगों की तलाश में बचाव दल अब भी जुटा हुआ है.