फिलीपींस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पिछले वर्ष लापता हुए मलेशियाई एयरलाइंस का विमान दूरस्थ फिलिपिनो द्वीप में दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ था. एक व्यक्ति ने दावा किया था कि इस द्वीप पर विमान का मलबा मिला है और उसका यह दावा सुर्खियों में आ गया था.
गौरतलब है कि MH370 विमान पिछले साल मार्च में लापता हो गया था. इसमें 239 यात्री सवार थे. हालांकि, विमान को लेकर ताजा रिपार्ट भी गलत ही मानी जा रही है, क्योंकि इसको लेकर कोई भी साक्ष्य मौजूद नहीं है. विमान के एक पंख का हिस्सा जुलाई में हिंद महासागर में पाया गया था. जबकि विमान का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
मलेशियाई मीडिया ने सप्ताह के अंत में यह दावा किया था कि एक फिलीपीनी व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि उसके रिश्तेदारों ने दूरस्थ तवी-तवी द्वीप पर फिलीपींस के जंगलों में विमान के मलबे को देखा है और उसके अंदर नर कंकाल भी हैं.
-इनपुट भाषा से