scorecardresearch
 

लापता विमान MH370 का ही है द्वीप पर मिला मलबा: मलेशियाई पीएम

मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने दावा किया है कि रियूनियन द्वीप पर मिला मलबा लापता विमान MH370 का है. नजीब रज्जाक का कहना है कि मलबे की जांच में जुटे दल ने ये स्पष्ट कर दिया है कि ये मलबा लापता विमान का ही है.

Advertisement
X
लापता मलेशियाई विमान MH370
लापता मलेशियाई विमान MH370

मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने दावा किया है कि रियूनियन द्वीप पर मिला मलबा लापता विमान MH370 का है. नजीब रज्जाक का कहना है कि मलबे की जांच में जुटे दल ने ये स्पष्ट कर दिया है कि ये मलबा लापता विमान का ही है.विमान के विंग का ये हिस्सा फ्रैंच इंडियन ऑशियन से एक हफ्ते पहले मिला था.

मलेशिया एयरलांइस का क्वालालंपुर से बीजिंग जा रहा विमान MH370 मार्च 2014 में लापता हुआ गया था. इस विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 239 यात्री सवार थे.

ऐसे कयास लगते रहे है कि ये विमान दक्षिणी इंडियन ऑशियन में क्रैश हो गया होगा. हालांकि गहन सर्च ऑपरेशन के बावजूद इससे संबंधित कोई सबूत नहीं मिला है.

 

Advertisement
Advertisement