वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर ने अमेरिका में 5 से 11 साल के बच्चों में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है. यह जानकारी खुद फाइजर ने दी. हाल ही में फाइजर ने दावा किया था कि उसकी वैक्सीन 5 से 11 साल के उम्र के बच्चों के लिए प्रभावी है.
फाइजर ने बयान जारी कर कहा था कि कंपनी को जल्द ही इस उम्र वर्ग के बच्चों के लिए अमेरिकी प्राधिकरण से मंजूरी मिल जाएगी. फाइजर की जर्मन पार्टनर बायोएनटेक के साथ बनाई गई वैक्सीन पहले से ही उपलब्ध है जो 12 साल और 12 साल से अधिक उम्र वर्ग के लोगों पर प्रभावी है.
बच्चों में मिली एंटीबॉडी
फाइजर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर बिल ग्रुबर ने बताया था कि दूसरी डोज के बाद पांच से 11 साल के बच्चों में भी किशोर और युवाओं की ही तरह कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडी विकसित हुई. उन्होंने दावा किया कि वैक्सीन की डोज बच्चों में सुरक्षित साबित हुई. हमें लगता है कि हम वास्तव में अच्छे स्थान पर पहुंच गए हैं.
अमेरिका में 65 साल उम्र के ऊपर के लोगों को लग रही बूस्टर डोज
इससे पहले अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की सलाहकार समिति ने 65 से अधिक और उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए फाइजर कोविड बूस्टर डोज को मंजूरी दी थी. हालांकि, पैनल ने अमेरिका में 16 साल से अधिक के सभी लोगों को कोरोना की फाइजर वैक्सीन की बूस्टर डोज देने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था. उधर, यूरोपीय यूनियन में ड्रग वॉचडॉग ने हाल ही में 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन की बूस्टर खुराक को मंजूरी दी है.