scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुर्शरफ को दिल का दौरा पड़ा

पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ को दिल का दौरा पड़ा है. उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ

पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ को दिल का दौरा पड़ा है. उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में गुरुवार को कोर्ट मे पेश होना था. पाकिस्‍तान के स्‍थानीय समय के मुताबिक वे सुबह 10 बजे कोर्ट के लिए रवाना हुए. रास्‍ते में अचानक उन्‍हें दिल का दौरा पड़ा और उन्‍हें इलाज के लिए रावलपिंडी के आर्मी अस्‍पताल ले जाया गया. फिलहाल डॉक्‍टरों के हवाले से उनकी तबीयत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन डॉक्‍टरों की सलाह पर उन्‍हें इलाज के लिए देश के बाहर भी भेजा जा सकता है.

मुशर्रफ के प्रवक्‍ता डॉ रजा बुखारी के मुताबिक, 'हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि परवेज मुशर्रफ को पाकिस्‍तान के रावलपिंडी स्थित आर्मी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वे होश में हैं और अस्‍पताल के डॉक्‍टर उनकी जांच कर रहे हैं. हम अल्‍लाह से उनके जल्‍द ठीक होने की दुआ करते हैं'.

Advertisement

कोर्ट के बाहर मौजूद मुशर्रफ के वकील अहमद रजा कसूरी ने कहा, 'वह (मुशर्रफ) कोर्ट आना चाहते थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्‍हें अस्‍पताल ले जाना पड़ा. ऊपरवाला उनकी रक्षा करे.'

हालांकि कहा जा रहा है कि कोर्ट की कार्रवाई से बचने के मुशर्रफ इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. आपको बता दें कि मुशर्रफ की तबीयत पहले से खराब नहीं थी और उन्‍होंने कुछ दिन पहले आर्मी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

गौरतलब है कि मुशर्रफ पर संविधान को रद्द करने और नवंबर 2007 में देश में इमरजेंसी लगाने का आरोप है. अगर वे दोषी पाए गए तो उन्‍हें आजीवन कारावास या सजा-ए-मौत तक हो सकती है.

Advertisement
Advertisement