scorecardresearch
 

अमेरिका: अलबामा में बोट डॉक में आग लगने से 8 लोगों की मौत

अमेरिका के अलाबामा के जैक्सन काउंटी पार्क में लगभग 35 नावों की एक डॉक तबाह हो गई. इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए. दो शवों को बरामद कर लिया गया है.  

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • अलबामा में बोट डॉक में लगी आग
  • 35 नावों की एक डॉक तबाह हो गई

अमेरिका के अलाबामा में बोट डॉक में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, ये घटना  सोमवार की है. अलाबामा के जैक्सन काउंटी पार्क में लगभग 35 नावों की एक डॉक तबाह हो गई, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए. दो शवों को बरामद कर लिया गया है. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, डॉक में ज्यादातर नौकाएं हाउसबोट थीं.

बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. स्कॉट्सबोरो फायर के प्रमुख जीन नेकलाऊस ने कहा कि 7 लोग लापता थे और 7 अन्य को अस्पताल ले जाया गया. आधी रात के बाद कुछ देर में विस्फोट की सूचना मिली, क्योंकि नावों में जो भी थे वो सो रहे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अमेरिका के वर्जीनिया में मास शूटिंग, 12 लोगों की मौत, 6 घायल

एक चश्मदीद ने कहा कि हम लोगों की चीख सुनकर उठे. जब हम उठे तो खिड़कियों से आग को देख सकते थे. 15 से 20 मिनट में पूरे डॉक में आग लग गई.

Advertisement
Advertisement