अमेरिका के अलाबामा में बोट डॉक में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, ये घटना सोमवार की है. अलाबामा के जैक्सन काउंटी पार्क में लगभग 35 नावों की एक डॉक तबाह हो गई, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए. दो शवों को बरामद कर लिया गया है. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, डॉक में ज्यादातर नौकाएं हाउसबोट थीं.
At least eight people were killed in an explosive fire at a boat dock in Alabama (United States), reports The Associated Press quoting the fire chief
— ANI (@ANI) January 27, 2020
बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. स्कॉट्सबोरो फायर के प्रमुख जीन नेकलाऊस ने कहा कि 7 लोग लापता थे और 7 अन्य को अस्पताल ले जाया गया. आधी रात के बाद कुछ देर में विस्फोट की सूचना मिली, क्योंकि नावों में जो भी थे वो सो रहे थे.
ये भी पढ़ें- अमेरिका के वर्जीनिया में मास शूटिंग, 12 लोगों की मौत, 6 घायल
एक चश्मदीद ने कहा कि हम लोगों की चीख सुनकर उठे. जब हम उठे तो खिड़कियों से आग को देख सकते थे. 15 से 20 मिनट में पूरे डॉक में आग लग गई.