scorecardresearch
 

जनता के लिए खुली पाकिस्तान की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद

पाकिस्तान की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद 100 करोड़ रुपये की ज्यादा की लागत से बनकर तैयार है और इसे जनता के लिए खोल दिया गया है. बादशाही मस्जिद और फैजल मस्जिद के बाद ‘भारिया टाउन जामिया मस्जिद’ पड़ोसी मुल्क की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद है.

Advertisement
X
masjid
masjid

पाकिस्तान की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद 100 करोड़ रुपये की ज्यादा की लागत से बनकर तैयार है और इसे जनता के लिए खोल दिया गया है. बादशाही मस्जिद और फैजल मस्जिद के बाद ‘भारिया टाउन जामिया मस्जिद’ पड़ोसी मुल्क की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद है.

मस्जिद के मुख्य हॉल में 25 हजार लोग आ सकते हैं जबकि इसकी कुल क्षमता 70 हजार लोगों की है. मस्जिद में 21 गुंबद हैं और इसकी मीनारें 165 फुट ऊंची हैं. इसके वास्तुकारों में से एक नैयर अली दादा ने दावा किया कि इन विशेषताओं के कारण यह निर्मित क्षेत्र के लिहाज से पाकिस्तान की सबसे बड़ी मस्जिद है.

हालंकि पाकिस्तान पुरातत्व विभाग के वरिष्ठ वास्तुकार मकसूद अहमद ने बताया कि निर्मित क्षेत्र के लिहाज से भी भारिया टाउन जामिया मस्जिद का स्थान बादशाही एवं फैजल मस्जिद के बाद आता है.

उन्होंने कहा कि देश की विशालतम मस्जिदों में यह एक खूबसूरत इजाफा है. इस मस्जिद में ऐतिहासिक बादशाही और वजीर खान मस्जिदों की झलक है. इसका डिजाइन लाहौर और आसपास के शहरों के इतिहास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

Advertisement
Advertisement