अमेरिकी सरकार ने प्रस्तावित मस्जिद की इजाजत रद्द कर देने पर एक शहर के खिलाफ ही मुकदमा ठोक दिया है. यह शहर है मिनेसोटा प्रांत का सेंट एंथनी.
कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल मोरन ने कहा, धार्मिक आजादी हमारे सबसे ज्यादा अहम अधिकारों में से एक हैं और उस अधिकार के कुछ पहलू सामूहिक इबादतगाह बनाने के समुदायों की क्षमता से ज्यादा अहम हैं. मिनियापोलिस में यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अमेरिकी सरकार की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि नगर परिषद ने अबु हुरैरा इस्लामिक सेंटर को सेंट एंथनी बिजनेस सेंटर के बेसमेंट में इबादतगाह बनाने के अधिकार से वंचित कर दिया जो धार्मिक आजादी का हनन है.
अमेरिकी अटॉर्नी एंड्रयू एम लुगर ने मिनियापोलिस में इसे 'अन्याय' बताया. लुगर ने कहा, 'धर्म की आजादी और शांतिपूर्वक जमा होने का अधिकार कानून के तहत सभी अमेरिकियों के लिए स्थापित है.'