सिंध की रहने मनीषा रोपेटा पहली हिन्दू महिला हैं जो पाकिस्तान पुलिस में डिप्टी सुपरिटेंडेंट के पद पर नियुक्ति हुईं है. उन्हें ये नियुक्ति सिंध पब्लिक सर्विस कमीशन का इम्तिहान पास करने के बाद मिली है. ये इम्तिहान पास करने वाली भी वे पहली हिन्दू महिला हैं.
सिंध पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इसी हफ्ते घोषित किए गए नतीजों में 152 सफल उम्मीदवारों में 16 वां स्थान मिला.
26 वर्षीय मनीषा रोपेटा ने डॉक्टर बनने का इरादा छोड़कर पुलिस अफसर बनने का फैसला किया. मनीषा के मुताबिक वे कुछ अलग करके दिखाना चाहती थीं.
मनीषा डीएसपी के तौर पर अपनी ट्रेनिंग को लेकर बहुत उत्साहित हैं. खाली वक्त में उन्हें शायरी करना अच्छा लगता है.
Manisha D/O Baloomal Ropeta hailing from jacobabad , has qualified CCE-19 and selected as Deputy Superitand of Police ( DSP). It is supposed to be the first female Hindu DSP of Sindh. 👏🏻😊 pic.twitter.com/eiMCoBHBO4
— Zara Ali (@ZaraAli_Tweets) April 14, 2021
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीषा ने कहा कि उन्हें ये इम्तिहान पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी, शायद औरों से ज्यादा. लेकिन अब नतीजे आने के बाद वो बहुत खुश हैं.
मनीषा का परिवार एक दशक पहले जैकबाबाद से कराची शिफ्ट हो गया था. मनीषा ने फिजियोथिरेपी में डॉक्टरेट हासिल कर रखी है. घर में सबसे छोटी संतान मनीषा का परिवार भी बेटी के इतिहास रचने से काफी खुश है.
मनीषा रोपेटा से पहले पाकिस्तान के उमरकोट जिले में एक और हिन्दू महिला पुष्पा कुमारी को सिंध पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनाती मिली थी.