scorecardresearch
 

पाकिस्तान की हिन्दू युवती मनीषा रोपेटा ने रचा इतिहास, सिंध पुलिस में बनीं DSP

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीषा ने कहा कि उन्हें ये इम्तिहान पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी, शायद औरों से ज्यादा. लेकिन अब नतीजे आने के बाद वो बहुत खुश हैं. मनीषा का परिवार एक दशक पहले जैकबाबाद से कराची शिफ्ट हो गया था.

Advertisement
X
पाकिस्तान पुलिस में DSP बनीं मनीषा (फोटो- ट्विटर)
पाकिस्तान पुलिस में DSP बनीं मनीषा (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिन्दू महिला मनीषा रोपेटा ने रचा इतिहास
  • पाकिस्तान पुलिस में डिप्टी सुपरिटेंडेंट बनीं
  • इम्तिहान पास करने वाली पहली हिन्दू महिला

सिंध की रहने मनीषा रोपेटा पहली हिन्दू महिला हैं जो पाकिस्तान पुलिस में डिप्टी सुपरिटेंडेंट के पद पर नियुक्ति हुईं है. उन्हें ये नियुक्ति सिंध पब्लिक सर्विस कमीशन का इम्तिहान पास करने के बाद मिली है. ये इम्तिहान पास करने वाली भी वे पहली हिन्दू महिला हैं. 

सिंध पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इसी हफ्ते घोषित किए गए नतीजों में 152 सफल उम्मीदवारों में 16 वां स्थान मिला.  

26 वर्षीय मनीषा रोपेटा ने डॉक्टर बनने का इरादा छोड़कर पुलिस अफसर बनने का फैसला किया. मनीषा के मुताबिक वे कुछ अलग करके दिखाना चाहती थीं.  

मनीषा डीएसपी के तौर पर अपनी ट्रेनिंग को लेकर बहुत उत्साहित हैं. खाली वक्त में उन्हें शायरी करना अच्छा लगता है.  

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीषा ने कहा कि उन्हें ये इम्तिहान पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी, शायद औरों से ज्यादा. लेकिन अब नतीजे आने के बाद वो बहुत खुश हैं.  

मनीषा का परिवार एक दशक पहले जैकबाबाद से कराची शिफ्ट हो गया था. मनीषा ने फिजियोथिरेपी में डॉक्टरेट हासिल कर रखी है. घर में सबसे छोटी संतान मनीषा का परिवार भी बेटी के इतिहास रचने से काफी खुश है. 

Advertisement

मनीषा रोपेटा से पहले पाकिस्तान के उमरकोट जिले में एक और हिन्दू महिला पुष्पा कुमारी को सिंध पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनाती मिली थी. 

 

Advertisement
Advertisement