लाहौर में हुए घातक आतंकवादी हमले से विचलित पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी आगामी अमेरिका यात्रा सोमवार को रद्द कर दी, जहां उन्हें इस हफ्ते बाद में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेना था.
अमेरिका नहीं जाएंगे शरीफ
शरीफ 31 मार्च को होने वाले चौथे परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वॉशिंगटन जाने वाले थे. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. रेडियो पाकिस्तान ने राष्ट्र के नाम शरीफ के संबोधन से कुछ मिनट पहले ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी आगामी अमेरिका यात्रा रद्द कर दी है.'
Prime Minister Nawaz Sharif has cancelled his upcoming visit to the United States.
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) March 28, 2016
आतंकी हमले से दहला था पाकिस्तान
लाहौर में ईस्टर के मौके पर रविवार को गुलशन-ए-इकबाल पार्क के पास एक बम विस्फोट में 29 बच्चों समेत कम से कम 72 लोग मारे गए, जबकि 233 अन्य घायल हुए थे. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के एक गुट - जमातुल अहरार ने यह कहते हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली कि ईसाई उसके निशाने पर थे.
पीएम मोदी से होने वाली थी मुलाकात
खबर है कि प्रधानमंत्री के विदेश मामले के विशेष दूत अब इस वैश्विक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का प्रतिनिधित्व करेंगे. मीडिया की खबरों के अनुसार सम्मेलन के मौके पर शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होने वाली थी. इससे पहले सोमवार को दिन में शरीफ ने लाहौर आतंकी हमले का हवाला देते हुए अपनी ब्रिटेन यात्रा रद्द कर दी थी.