scorecardresearch
 

Pakistan: बच्चों को नहीं दी Polio खुराक तो होगी 1 महीने की जेल, सरकार बना रही नया नियम

पाकिस्तान में पोलियो उन्मूलन के लिए कई अभियान चलाए जा चुके हैं लेकिन अभी तक यह पूरा नहीं हो सका है. सिंध पाकिस्तान का सर्वाधिक पोलियो प्रभावित प्रांत है. अब सरकार ने एक बिल पेश किया है कि जो माता-पिता अपने बच्चों को पोलियो खुराक नहीं देंगे, उन्हें एक महीने की जेल की सजा होगी.

Advertisement
X
पोलियो अभियान को बढ़ावा देने के लिए सिंध प्रांत में बना नया नियम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पोलियो अभियान को बढ़ावा देने के लिए सिंध प्रांत में बना नया नियम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तान के एक प्रांत में अधिकारियों ने पोलियो को ख़त्म करने के दशकों पुराने अभियान के लिए एक विवादास्पद नई रणनीति अपनाई है. पिछले महीने, सिंध में सरकार ने एक विधेयक पेश किया था जिसके तहत यदि माता-पिता अपने बच्चों को पोलियो या आठ अन्य सामान्य बीमारियों के खिलाफ टीका लगवाने में विफल रहते हैं तो उन्हें एक महीने तक की जेल की सजा होगी.

WHO ने जताई चिंता

विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य विशेषज्ञों ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है कि असामान्य रणनीति की वजह से लोगों का पोलियो के टीकों से विश्वास और कम हो सकता है. खासकर एक ऐसे देश में जहां कई लोग पोलियो के टीकों के बारे में झूठी साजिशों पर विश्वास करते हैं और जहां दर्जनों टीकाकरण करने वाले कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. टीकों की सुरक्षा के बारे में लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे विशेषज्ञों के सामने आने वाली समस्याएं और भी बढ़ गई हैं. ओरल टीके ही अब दुनिया भर में पोलियो के अधिकांश मामलों का कारण बनते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में पोलियो ड्रॉप पिलाने गई टीम पर बंदूकधारियों ने किया हमला, एक कर्मी घायल 

उल्टा पड़ सकता है दांव

Advertisement

पूर्वी भूमध्य सागर में डब्ल्यूएचओ के पोलियो निदेशक ने चेतावनी दी कि नए कानून का दांव उल्टा पड़ सकता है. डॉ. हामिद जाफरी ने कहा, 'किसी भी मामले में जबरदस्ती करना उल्टा असर करता है.' उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता आम तौर पर लोगों के टीकाकरण में शामिल नहीं होने के कारणों का पता लगाकर और उनकी चिंताओं को दूर करते हैं. इसके तहत वो लोगों के साथ बात करने के लिए एक विश्वसनीय राजनीतिक या धार्मिक नेता को सामने लाते हैं, टीका-संकोच वाले क्षेत्रों में टीकाकरण दर बढ़ाने में सफल रहे हैं.

जाफरी ने कहा, 'मेरी अपनी समझ है कि पाकिस्तान इस कानून को जरूरत पड़ने पर वापस ले लेना चाहिए. मुझे आश्चर्य होगा अगर वास्तव में इन कठोर उपायों को लागू करने की इच्छा होती है तो.' पाकिस्तान और पड़ोसी अफगानिस्तान ही ऐसे देश हैं जहां पोलियो के मामले कभी कम नहीं हुए. घातक, लकवाग्रस्त करने वाली यह बीमारी ज्यादातर 5 साल तक के बच्चों को प्रभावित करती है और आमतौर पर दूषित पानी में फैलती है.

1988 में शुरू हुआ था पोलियो को खत्म करने का अभियान

डब्ल्यूएचओ और उसके साझेदारों ने 1988 में पहली बार इस बीमारी को खत्म करने की कोशिश शुरू करने के बाद से अरबों वैक्सीन खुराकें दी हैं. इस प्रयास की लागत लगभग 1 बिलियन डॉलर प्रति वर्ष है और इसे बड़े पैमाने पर टीका प्रदान करने वाले देशों और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन सहित निजी संगठनों द्वारा इसे वित्त पोषित किया जाता है. बच्चों को मुंह में बूंदों के रूप में दिए जाने वाले टीकाकरण से पोलियो के मामलों में 99% से अधिक की कमी आई है. लेकिन बहुत ही दुर्लभ मामलों में, टीके में मौजूद जीवित वायरस पोलियो का कारण बन सकता है या एक ऐसे प्रकार में बदल सकता है जो एक नए प्रकोप को ट्रिगर करता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में पोलियो वैक्सीनेशन टीम पर अटैक, 4 पुलिसकर्मियों की मौत से हड़कंप

 पाकिस्तान में पोलियो के सर्वाधिक मामले

इस वर्ष अब तक, जंगली वायरस के कारण पोलियो के सात मामले सामने आए हैं - सभी पाकिस्तान और अफगानिस्तान से सामने आए हैं.  इस बीच, तीन महाद्वीपों के 21 देशों में वैक्सीन से जुड़े वायरस के कारण 270 से अधिक मामले सामने आए हैं. जनवरी में, लगभग 62,000 माता-पिता, ज्यादातर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में, ने अपने बच्चों के लिए पोलियो टीकाकरण से इनकार कर दिया था. जिससे वहां के अधिकारियों को दंड के साथ नए कानून का प्रस्ताव देना पड़ा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement