पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि उसने पाकिस्तानी जेल में बंद कथित 'भारतीय जासूस' कुलभूषण जाधव के बारे में भारत से और जानकारियां मांगी है.
विदेशी मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने सीनेट में प्रश्नोत्तर काल में कहा कि पिछले साल मार्च में गिरफ्तार कथित 'भारतीय जासूस' के खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने यह साफ नहीं किया कि भारत को कब यह प्रश्नावली सौंपी गई.
अजीज ने कहा, 'कुलभूषण जाधव के बयानों के आलोक में भारत को सवालों की एक फेहरिस्त सौंपी गई है जिसमें उनसे जानकारी मांगी गई है.' चर्चा तब शुरू हुई जब सीनेटर तलहा महमूद ने अजीज से पूछा कि क्या सरकार जाधव को उसी तरह भारत को सौंपने की योजना बना रही है जिस तरह उसने सीआईए कांट्रैक्टर रेमंड डेविस का 2011 में प्रत्यार्पण किया था.
अजीज ने बयान को खारिज कर दिया और कहा कि सरकार कथित भारतीय जासूस को उसके देश में प्रत्यर्पित करने के किसी विकल्प पर विचार नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा, 'हमने एक प्राथमिकी तैयार की है और पाकिस्तान में विध्वंसक एवं आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के सिलसिले में भारतीय के खिलाफ अभियोजन के लिए एक मामला पंजीकरण की प्रक्रिया में है.' अजीज ने दावा किया कि गिरफ्तार जासूस ने उग्रवादी गतिविधियों में संलिप्तता का अपराध कबूल किया है और उसके खिलाफ सबूतों की कमी का कोई सवाल पैदा नहीं होता.