उधमपुर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का आतंकी नावेद याकूब जिंदा पकड़ लिया गया है, लेकिन उसके मुल्क और उस मुल्क के मीडिया ने इस पर चुप्पी साध ली है.
पाकिस्तान के फैसलाबाद से ताल्लुक रखने वाले नावेद याकूब पर पाकिस्तान ने अब तक कुछ नहीं कहा है. साथ ही वहां के मीडिया ने भी मामले पर अपने होंठ सी रखे हैं. अंग्रेजी अखबार 'डॉन' और 'पाक ट्रिब्यून' ने उधमपुर हमले की साधारण रिपोर्ट छापी है और इसमें जिंदा आतंकी के पकड़े जाने का जिक्र तक नहीं है.
डॉन ने खबर इस तरह लिखी है, 'भारत के कश्मीर में बुधवार को एक पैरामिलिट्री काफिले पर हमला किया गया जिसमें दो भारतीय पैरामिलिट्री सैनिक और एक संदिग्ध विद्रोही की मौत हो गई.'
कसाब के समय चैनलों पर लगा था इल्जाम
पिछली बार जब अजमल कसाब के पकड़े जाने पर पाकिस्तानी चैनलों ने उसे 'पाकिस्तान के नागरिक' के तौर पर पेश किया था तो उन पर 'देशद्रोही' का इल्जाम लगा दिया गया था. कई लोगों का मानना है कि नावेद याकूब की खबर पर इसी वजह से पाकिस्तानी मीडिया अब तक खामोश है.
हालांकि 'डॉन' ने जो साधारण खबर छापी है, उसके कमेंट बॉक्स में कुछ लोगों ने जिंदा आतंकी के पकड़े जाने की बात लिख दी है. एक कमेंट में लिखा है, 'एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है. क्या आपने उसकी तस्वीर देखी है? वह टीनएजर लग रहा है. उसकी सारी जिंदगी बर्बाद हो गई. उसके कमांडरों के बच्चे तो स्कूल जाते होंगे. ये कमांडर ऐसे काम खुद क्यों नहीं करते? क्या वे डरे हुए हैं? हां वे डरे हुए हैं.'