scorecardresearch
 

उधमपुर हमला: आतंकी को किसने मारा, BSF और CRPF के अलग-अलग बयान

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार को मारे गए आतंकी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. बीएसएफ और सीआरपीएफ ने इसको लेकर अलग-अलग बयान जारी किए हैं.

Advertisement
X
हमले में मारा गया था ये आतंकी
हमले में मारा गया था ये आतंकी

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार को मारे गए आतंकी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. बीएसएफ और सीआरपीएफ ने इसको लेकर अलग-अलग बयान जारी किए हैं.

हमले में शहीद हुआ था बीएसएफ जवान
बीएसएफ ने दावा किया है कि हमले में शहीद हुए उनके कॉन्स्टेबल रॉकी ने आतंकी को मौत के घाट उतारा, जबकि सीआरपीएफ का कहना है कि उनके इंस्पेक्टर ने आतंकी को ढेर किया. बंगाल में रहने वाला बीएसएफ का जवाब रॉकी इस हमले में शहीद हुआ था. गुरुवार को उनका शव उनके घर पहुंचाया जाएगा.

राजनाथ सिंह संसद में देंगे बयान
उधमपुर अटैक पर गुरुवार को संसद में गृह मंत्री राजनाथ सिंह बयान देंगे और इसके बाद ही शायद ये साफ हो पाएगा कि आतंकी को ढेर असल में किसने किया. सीआरपीएफ की मानें तो बुधवार को सुबह 7 बजे से 7:20 के बीच में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने फायरिंग की और इसके बाद इंस्पेक्टर सुरेश शर्मा ने जवाबी हमला करते हुए आतंकी को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

बीएसएफ का दावा
दूसरी तरफ बीएसएफ का कहना है कि कॉन्स्टेबल रॉकी का खून बह रहा था और उसके बावजूद उन्होंने आतंकी को मार गिराया. सुरक्षा बलों ने कासिम नाम के एक जिंदा आतंकी को भी पकड़ा था.

Advertisement
Advertisement