खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि भारत के साथ 4 दिन तक चले सैन्य संघर्ष में बुरी तरह पिटने के बाद 16 मई को पाकिस्तान ने चीन के सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी, इस बैठक में चीन के ‘BeiDou’ सैटेलाइट सिस्टम और 5G कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के उपयोग को विस्तार देने पर चर्चा हुई. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीनी सेना द्वारा पाकिस्तानी सेना को सभी प्रकार की सैटेलाइट कवरेज सहायता प्रदान की जा रही थी.
बैठक का उद्देश्य पाकिस्तान सेना को युद्ध में बेहतर सैटेलाइट कवरेज और निगरानी सहयोग देना था, ताकि वे भारतीय सैन्य गतिविधियों पर नजर रख सकें. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीनी सेना ने पाकिस्तान को पूरी तरह से सैटेलाइट कवरेज और तकनीकी मदद दी थी, हालांकि चीन के तकनीकी सहयोग और उपकरणों की मदद के बावजूद पाकिस्तान की सेना भारतीय सेना के सामने टिक नहीं सकी. भारतीय सेना ने स्वदेशी हथियारों और प्रणाली का प्रयोग करते हुए चीनी हथियारों और विमानों का मुकाबला कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया.
रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि पाकिस्तान सेना द्वारा उपयोग में लिए जा रहे चीनी जेट और एयर डिफेंस सिस्टम को भारतीय वायुसेना ने बड़ी कुशलता से निशाना बनाया. एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को भी भारतीय सेना ने सटीक और शक्तिशाली हमलों से भेदा.
खास बात यह है कि भारत ने सीमा पर पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपने 10 स्वदेशी उपग्रहों को केंद्रित कर रखा था, ताकि पाकिस्तान की हर हलचल पर पैनी नजर रखी जा सकी.