scorecardresearch
 

डेनमार्क में भारत के डेलिगेशन के पहुंचने से बौखलाया पाकिस्तान... कार्यक्रम स्थल के बाहर कराई नारेबाजी

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा अपनाए गए नए सामान्य को दुनिया के सामने रखने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों की यात्रा कर रहे हैं. इस सिलसिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचा.

Advertisement
X
डेनमार्क में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान को बेनकाब किया (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)
डेनमार्क में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान को बेनकाब किया (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव तेज कर दिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा अपनाए गए नए सामान्य को दुनिया के सामने रखने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों की यात्रा कर रहे हैं. इस सिलसिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचा.

जैसे ही भारतीय प्रतिनिधिमंडल कोपेनहेगन में भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाला था, कुछ पाकिस्तानी नागरिक कार्यक्रम स्थल के बाहर जमा होकर नारेबाजी करने लगे. हालांकि, भारतीय सांसदों और अधिकारियों ने इस विरोध को ‘ध्यान भटकाने की असफल कोशिश’ करार दिया.

रवि शंकर प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं हैरान था कि पाकिस्तानियों को यहां नारेबाजी करने के लिए भेजा गया. हमारा कार्यक्रम बेहद सफल रहा. पाकिस्तान एक हताश देश है, जो हताशा में जीता है. इन लोगों को नजरअंदाज करना ही बेहतर है.'

प्रियंका चतुर्वेदी ने IMF लोन पर कसा तंज

शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी मंच से पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों पर चुटकी ली. उन्होंने कहा, 'हम जब यहां पहुंचे तो कुछ झंडे लहराते दिखे. मुझे लगा IMF से मिले कर्ज का ये इस्तेमाल हो रहा है. दो मिनट पहले ही मैंने बाहर जाकर देखा, तो बताया गया कि वे जा चुके हैं. और इधर हम भारतीय मातृभूमि के साथ मजबूती से खड़े हैं.'

Advertisement

भारतीय समुदाय बनाम पाकिस्तानी चेहरा: भारत के राजदूत

भारत के डेनमार्क में राजदूत मनीष प्रभात ने भी मंच से प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय और पाकिस्तानी समुदायों के बीच तुलना की. उन्होंने कहा, 'डेनमार्क में भारतीय समुदाय लगभग 21,000 का है और यह समुदाय शांति का प्रतीक है. इनके विपरीत जो चेहरा आप सड़कों पर देख रहे थे, हमें पता है उन्हें यहां क्या 'ड्यूटी' दी गई थी और उसके लिए कितनी 'रकम' दी गई.'

पाक दूतावास की सांस्कृतिक शाम

भारत की वैश्विक कूटनीति को जवाब देने के लिए पाकिस्तान की डेनमार्क स्थित दूतावास ने अपने स्तर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. दूतावास ने डेनमार्क-पाकिस्तान राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सूफी-सांस्कृतिक संध्या की तस्वीरें साझा कीं.

कुछ दिन पहले पाकिस्तानी राजदूत शोएब सरवर ने डेनिश अखबार ‘पोलिटिकेन’ में प्रकाशित एक लेख शेयर कर भारत के खिलाफ अपना पक्ष रखने की कोशिश की थी.

डेनमार्क संसद के नेताओं से मुलाकात

कोपेनहेगन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने डेनमार्क संसद की विदेश नीति समिति के अध्यक्ष क्रिश्चियन फ्रीस बाख और सदस्य त्रिने पर्टौ माक से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और भारत की ‘जीरो टॉलरेंस फॉर टेररिज़्म’ नीति पर विस्तार से चर्चा की.

रवि शंकर प्रसाद ने मुलाकात के बाद X पर कहा, 'हमने डेनमार्क के नेताओं को पहलगाम के भयावह आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा की गई सटीक कार्रवाई के बारे में बताया. डेनमार्क की आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट और मजबूत स्थिति का हम स्वागत करते हैं.'

Advertisement

प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन

-रवि शंकर प्रसाद (भाजपा)
-दग्गुबाती पुरंदेश्वरी (भाजपा)
-गुलाम अली खटाना (भाजपा)
-समीक भट्टाचार्य (भाजपा)
-प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-यूबीटी)
-अमर सिंह (कांग्रेस)
-एम. थंबीदुरई (एआईएडीएमके)
-एम.जे. अकबर (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
-पंकज सरन (पूर्व राजनयिक)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement