जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है. जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का प्रस्ताव रखा, वैसे ही पाकिस्तान में तहलका मच गया. इस बीच पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को तलब किया है. पाकिस्तानी विदेश सचिव सोहेल महमूद ने जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर आपत्ति दर्ज कराई.
Indian High Commissioner to Pakistan Ajay Bisaria (in file pic) summoned by Pakistani Foreign Secretary after resolution to revoke Article 370 was passed in the Rajya Sabha today. pic.twitter.com/UKzKAFL8kk
— ANI (@ANI) August 5, 2019
इसके साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान भारत के कश्मीर पर की गई घोषणा को खारिज करता है और वह अपने रुख से अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराएगा. उन्होंने ट्वीट किया, "पाकिस्तान, भारत अधिकृत जम्मू एवं कश्मीर के बारे में की गई घोषणा की निंदा करता है और उसे खारिज करता है." उन्होंने कहा, "हमारा इरादा पाकिस्तान दौरे पर आ रहे अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ बड़े पैमाने पर अपने रुख को दृढ़ता से रखने का है."
कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे के प्रति और जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को आत्मनिर्णय के अधिकार के प्रति राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करता है." कुरैशी की प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है, जब भारत ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया, जो जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देता था.