scorecardresearch
 

पाकिस्तान: खिलौना बंदूक की बिक्री पर प्रतिबंध

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुलतान जिले में खिलौना बंदूक के साथ सेल्फी ले रहे किशोर की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद खिलौना बंदूक की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुलतान जिले में खिलौना बंदूक के साथ सेल्फी ले रहे किशोर की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद खिलौना बंदूक की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बिना चेतावनी दिए चला दी थी गोली
सोमवार को फैसलाबाद शहर में 15 वर्षीय फरहान अपने एक दोस्त के साथ खिलौना बंदूक हाथ में पकड़ के सेल्फी ले रहा था. पुलिस ने डकैत समझकर बिना चेतावनी दिए उस पर गोली चला दी और किशोर की मौत हो गई.

होगी कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने बुधवार को मुलतान जिले में नोटिस जारी किया कि कोई भी दुकानदार खिलौना बंदूक नहीं बेचेगा और प्रतिबंधित खिलौनों की खरीद-बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ' इस तरह के खिलौनों की वजह से पुलिस आपराधिक मामलों में असमंजस में पड़ जाती है और इससे जान को खतरा होता है.'

अभिभावकों को भी हिदायत दी गई है कि बच्चों के लिए इस तरह के खिलौने नहीं खरीदें, जिससे उनकी जान को खतरा हो. फरहान पर गोली चलाने वाले पुलिस अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement