पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में हुए धमाके में सेना का एक अधिकारी, उसके दो जूनियर अधिकारी और 3 नागरिक घायल हो गए हैं. क्वेटा में आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिशिन जिले में धमाका सेना के वरिष्ठ अधिकारी अब्दुल मलिक के काफिले को निशाना बनाते हुए सड़क किनारे मोटरसाइकल पर बम रखकर किया गया.
वहीं पंजगुर जिले में हुए अन्य हमले में एक जवान और एक नागरिक घायल हो गए हैं. फिलहाल हमलों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. बता दें कि बलूचिस्तान में 4 दिन पहले भी एक हमला हुआ था, जिसमें 8 लोग मारे गए थे. मारे गए लोगों में 4 सैनिक भी थे.
सेना ने बताया कि चार आतंकवादियों ने प्रांत के लोरलई क्षेत्र में फ्रंटियर कोर के प्रशिक्षण केन्द्र में घुसने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि लक्ष्य को निशाना नहीं बना पाने के कारण आतंकवादियों ने गोलीबारी की और जांच चौकी के निकट परिसर में घुस गए. सेना ने बताया कि अभियान के दौरान एक आत्मघाती हमलावर समेत चार आतंकवादी मारे गए. उन्होंने बताया कि हमले में चार सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं और दो अन्य घायल हो गए.